नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से हो चुका है. लीग पर पिछले सीजन जैसी कोरोना की मार न पड़े, इसलिए बीसीसीआई इस बार सिर्फ दो शहरों के चार स्टेडियम में टूर्नामेंट करा रही है. इसमें से तीन वेन्यू मुंबई और एक पुणे में है. इस बार आईपीएल की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद स्टेडियम में 25 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत दी गई है. हालांकि, जल्द ही स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. क्योंकि देश में कोरोना को लेकर स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो चुकी है. एक दिन पहले देश में कोरोना के 1259 नए मामले आए थे. जबकि 35 लोगों की मौत हुई थी. जोकि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के मुकाबले काफी कम है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों में स्टेडियम में 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की छूट दे सकती है. जल्द ही इस संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से औपचारिक घोषणा हो सकती है. इसी वजह से सारे मुकाबलों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू नहीं की गई है.
अगर ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए अच्छी खबर होगी. क्योंकि पिछले दो सीजन से फैंस स्टेडियम में बैठकर आईपीएल का मजा नहीं ले पा रहे हैं. 2020 में पूरा आईपीएल यूएई में हुआ था. जबकि पिछले साल पहला लेग भारत में आयोजित हुआ था. इसके बाद अलग-अलग टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दूसरा फेज यूएई में हुआ था.
अगर बीसीसीआई और अधिक दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति देती है तो फिर फैंस को अपने सुपरस्टार खिलाड़ियों को स्टेडियम में बैठकर खेलते देखने का मौका मिलेगा. इस बीच, आईपीएल 2022 में हुए पहले चार मुकाबलों को देखें तो एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है. टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रह रही है.
IPL 2022: SRH ने तगड़े ऑलराउंडर को दिया मौका, हर 100 गेंद पर बनाता है 160 रन, गेंदबाजी भी कमाल की
PAK vs AUS: बाबर आजम ने नया कीर्तिमान बनाया, विवियन रिचर्ड्स पीछे छूटे, कोहली आस-पास नहीं
अब तक हुए 4 मैच में जिन कप्तानों ने टॉस जीता है, वो पहले गेंदबाजी करने में हिचके नहीं है. क्योंकि रात के वक्त ओस का असर दिख रहा है. पंजाब किंग्स ने ही एक मैच में आरसीबी 205 रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. अब यह देखना होगा कि जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता है, तो यह ट्रेंड बरकरार रहता है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |