Tuesday, April 5, 2022
HomeखेलIPL 2022: केएल राहुल टी20 में भारत के सबसे तगड़े बल्लेबाज, कोहली...

IPL 2022: केएल राहुल टी20 में भारत के सबसे तगड़े बल्लेबाज, कोहली और रोहित पीछे, अब कप्तानी की बारी


मुंबई. केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 लीग की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को आईपीएल 2022 में अच्छी शुरुआत दिलाई है. टूर्नामेंट के (IPL 2022) एक मुकाबले में सोमवार रात लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया. यह टीम की 3 मैचों में दूसरी जीत है. वहीं हैदराबाद की लगातार दूसरी हार. मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. राहुल ने मैच में अर्धशतक लगाया. यह उनका टी20 का 50वां अर्धशतक है. वे बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचे हैं.

केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ 50 गेंद पर 68 रन बनाए. 6 चौका और एक छक्का लगाया. वे 162वीं पारी में 50 अर्धशतक तक पहुंचे हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उन्होंने 192 पारी में ऐसा किया था. यानी राहुल ने उनसे 30 पारी कम खेलकर यह आंकड़ा छू लिया. इससे उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. गौतम गंभीर ने 224, शिखर धवन ने 232 जबकि रोहित शर्मा ने 245 पारी में ऐसा किया था. अब राहुल बतौर कप्तान मौजूदा सीजन में खुद को साबित करना चाहेंगे.

बतौर कप्तान भी बल्ले से गरजे

आईपीएल में बतौर कप्तान रन औसत के मामले में भी केएल राहुल नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 56 की औसत से रन बनाए हैं. अन्य किसी भी कप्तान का औसत 50 का नहीं रहा है. डेविड वॉर्नर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 47 की औसत से रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 42, एमएस धोनी ने 41 और सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान 40 की औसत से रन बनाए हैं. यानी बतौर कप्तान राहुल की बल्लेबाजी और निखरती है.

IPL 2022: आवेश खान की घातक गेंदबाजी से लखनऊ की दूसरी जीत, हैदराबाद फिर हारा

IPL 2022: लखनऊ के लिए 5 करोड़ का खिलाड़ी बना बोझ, 3 मैच में बुरी तरह फेल, अब होगा बाहर!

54वीं बार 50 से अधिक रन बनाए

केएल राहुल ने ओवरऑल टी20 करियर में 54वीं बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. इस मुकाबले से पहले उन्होंने 161 पारी में 43 की औसत से 5782 रन बनाए थे. 4 शतक और 49 अर्धशतक लगाया है. उनका स्ट्राइक रेट 138 का है, जो बेहद अच्छा है. टीम इंडिया के उप-कप्तान 29 साल के राहुल ने 56 टी20 इंटरनेशनल मैच में 41 की औसत से 1831 रन बनाए हैं. 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

Tags: IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular