Friday, April 1, 2022
HomeखेलIPL 2022: कप्तान रविंद्र जडेजा ने इसे बताया लखनऊ के खिलाफ मिली...

IPL 2022: कप्तान रविंद्र जडेजा ने इसे बताया लखनऊ के खिलाफ मिली हार का सबसे बड़ा कारण


Image Source : IPLT20.COM/BCCI
Ravindra Jadeja

Highlights

  • लखनऊ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में सीएसके की टीम बल्लेबाजी में बेहतरीन करने के बावजूद हार गई
  • टीम ने 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन वह उसका बचाव नहीं कर सकी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। टीम को लगातार दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गया है। लखनऊ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में सीएसके की टीम बल्लेबाजी में बेहतरीन करने के बावजूद हार गई। टीम ने 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन वह उसका बचाव नहीं कर सकी।

इस करारी हार के बाद टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा काफी निराश नजर आए और माना कि उन्हें मुकाबले में खराब फील्डिंग का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। सुपरकिंग्स ने राहुल और डिकॉक दोनों के कैच टपकाए। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों को दिया टूर्नामेंट में पहली जीत का श्रेय

 

जडेजा ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन मैच जीतने के लिए आपको फील्डिंग करते हुए कैच लपकने होंगे। हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे। आज काफी ओस थी और गेंद हाथों में नहीं आ रही थी, हमें गीली गेंद के साथ अभ्यास करना होगा।’’ 

बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष छह बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें योजना को अमलीजामा पहनाना होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 CSK vs LSG मैच के बाद कौन है पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर, जानिए यहां

 

वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सीएसके के खिलाफ मिली जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया। आईपीएल में लखनऊ की टीम की यह पहली जीत है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी।

 





Source link

Previous articleफिल्मों में काम करने के बाद अब राधे मां का बेटा करेगा ओटीटी डेब्यू, इस वेब सीरीज में आएंगे नजर
Next article64MP कैमरा, 4500mAh बैटरी से लैस होंगे OPPO F21 Pro और F21 Pro 5G फोन! कीमत भी जानें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular