Friday, April 8, 2022
HomeखेलIPL 2022: ऑक्शन में 8 करोड़ कम मिले, 3 साल में सिर्फ...

IPL 2022: ऑक्शन में 8 करोड़ कम मिले, 3 साल में सिर्फ 2 विकेट लिए, अब लखनऊ ने दिया मौका


मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही है. मैच में (LSG vs DC) लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई में दूसरी पारी में काफी ओस पड़ती है. ऐसे में दोनों ही टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं. लखनऊ ने इस मैच से पहले 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं. दिल्ली को 2 में से एक मैच में जीत मिली है. लखनऊ ने मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है. बल्लेबाज मनीष पांडे की जगह ऑलराउंडर और ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (krishnappa Gowtham) को शामिल किया गया है.

कृष्णप्पा गौतम पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे. टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का माैका नहीं मिला था. टीम ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा था. तब वे सबसे अधिक राशि पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. मौजूदा सीजन से पहले उन्हें सीएसके ने रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए था. लखनऊ ने उन्हें 90 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. यानी उनकी सैलरी में 8.35 करोड़ रुपए की गिरावट आई थी.

3 सीजन में सिर्फ 2 विकेट

33 साल के कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को पिछले सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला था. 2020 में उन्होंने 2 मैच में एक जबकि 2019 में 7 मैच में एक विकेट लिया था. यानी पिछले 3 सीजन में वे सिर्फ 2 विकेट ले सके हैं. वे 2018 में भी टी20 लीग में उतर चुके हैं. उनके ओवरऑल आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 24 मैच में 43 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. 12 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 186 रन भी बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 169 का है. नाबाद 33 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.

IPL 2022: डेविड वॉर्नर के पास मौका, विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे, दुनिया के टॉप बल्लेबाज बनेंगे

IPL 2022: ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ अब तक दोनों फेल, अब इनकी परेशानी और बढ़ाएगा पूर्व साथी

गौतम के ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने इस मैच से पहले 67 मैच में 33 की औसत से 48 विकेट लिए हैं. 19 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 7.39 की है. इसके अलावा उन्होंने 15 की औसत से 610 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 156 का है. उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़ा है.

Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Rishabh Pant



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular