नई दिल्ली. धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल (IPL) में वापसी करने जा रहे हैं. इस बार उनकी भूमिका कुछ अलग होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) में उन्हें नई जिम्मेदारी मिल सकती है. डिविलियर्स ने आईपीएल में कई वर्षों तक आरसीबी (RCB) का प्रतिनिधित्व किया.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के बीते सीजन के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इससे यह स्पष्ट हो गया था कि वह आईपीएल के आगामी सत्र में नहीं खेलेंगे. इसके बावजूद डिविलियर्स आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) में फिर से नजर आने वाले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में उनकी वापसी एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि आरसीबी में उन्हें नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.
इसे भी देखें, IPL 2022 : आरसीबी टीम पंजाब से खेलेगी सीजन का अपना पहला मैच, जानिए- पूरा शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबी डिविलियर्स आरसीबी के मेंटॉर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी जल्द ही इस बात की घोषणा करेगी. दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने आरसीबी के साथ लंबा अरसा बिताया है. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की यारी भी जग जाहिर है. ऐसा माना जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम में उनके रहने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वह अपने अनुभव भी साथ साझा करेंगे.
2011 में आरसीबी से जुडे थे डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने साल 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था. वह 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. इसके बाद 2011 में में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दामन थामा. जिसके बाद वह 2021 तक आरसीबी के लिए खेलते रहे. डिविलियर्स का शुमार आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में किया जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग में अगर उनके आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 184 मैचों की 170 पारियों में 5162 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक समेत 40 अर्धशतक निकले. आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 133 रन नाबाद रहा. वह इ्ंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: AB De Villiers, Cricket news, IPL 2022, Rcb, Royal Challengers Bangalore