पुणे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला जा रहा है. मैच में राजस्थान (Rajasthan Royals) ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार अर्धशतक जड़ा. हैदराबाद के गेंदबाज हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. लेकिन जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गति से सबको प्रभावित किया. वे 150 किमी प्रति घंटा कर रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिखे. अब टीम को बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
उमरान मलिक ने अपने पहले ओवर में 21 रन दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि वे काफी महंगे रहेंगे. लेकिन अंत में उन्होंने 4 ओवर में 39 रन दिए और 2 विकेट लिए. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम से खेल चुके युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को बोल्ड किया. पडिक्कल ने 41 रन जरूर बनाए. लेकिन वे उमरान की हाफ पिच पर पड़ी गेंद को नहीं समझ सके और बोल्ड हो गए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि उमरान ने अपनी तेज गति से सबको प्रभावित किया है.
WHAT A BOWL UMRAN MALIK pic.twitter.com/9lemvZ8SGK
— gautam (@itzgautamm) March 29, 2022
टीम इंडिया के नेट बॉलर बने
22 साल के उमरान मलिक को पिछले आईपीएल सीजन में टी नटराजन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके सबका ध्यान खींचा था. इसके बाद टीम ने उन्हें मौजूदा सीजन के लिए रीटेन किया था. उन्हें इस प्रदर्शन के कारण ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के दौरान बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया था.
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने 14 छक्के मारकर 200 से अधिक का स्कोर बनाया, संजू सैमसन चमके
PAK vs AUS: बाबर आजम ने नया कीर्तिमान बनाया, विवियन रिचर्ड्स पीछे छूटे, कोहली आस-पास नहीं
इस मैच से पहले उमरान मलिक के टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने सिर्फ 8 मुकाबले खेले हैं. 25 की औसत से 11 विकेट झटके हैं. इकोनॉमी 8.53 का है. वे 3 फर्स्ट क्लास मैच में 7 और एक लिस्ट-ए मैच में एक विकेट ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals, Sanju Samson, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik