Monday, February 28, 2022
HomeखेलIPL 2022 : इस टीम को अभी भी कप्तान की तलाश, जानिए...

IPL 2022 : इस टीम को अभी भी कप्तान की तलाश, जानिए कौन हैं दावेदार


Image Source : FILE
Tata IPL 2022

Highlights

  • आईपीएल 2022 शुरू होने में अब बचा है एक महीने से भी कम का वक्त
  • पंजाब किंग्स ने किया बड़ा ऐलान, मयंक अग्रवाल होंगे उनके नए कप्तान
  • केकेआर पहले ही श्रेयस अय्यर को बना चुकी है कप्तान, आरसीबी बाकी

आईपीएल 2022 की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। अब आईपीएल 15 शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। बीसीसीआई की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि आईपीएल का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। इसके साथ ही बीसीसीआई ने दस टीमों के कारण पांच पांच टीमों के जो दो ग्रुप बनाए हैं, उसका भी ऐलान कर दिया गया है। अब बस पूरा शेड्यूल आना बाकी है, यानी कौन सा मैच कब खेला जाएगा। अब टीमों की तैयारी भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। 

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बनाया अपना नया कप्तान


अब आईपीएल की दस में से नौ टीमों के कप्तान पता चल चुके हैं। पंजाब किंग्स ने भी ऐलान कर दिया है कि मयंक अग्रवाल उनके अगले कप्तान होंगे। मयंक अग्रवाल उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें टीम ने नीलामी से पहले रिटेन किया था। हालांकि नीलामी में टीम ने शिखर धवन को भी अपने पाले में किया था, उसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि हो सकता है ​टीम शिखर धवन को अपना नया कप्तान बनाए, लेकिन टीम ने अब​ साफ कर दिया है कि मयंक अग्रवाल ही टीम की कमान संभालेंगे। वहीं इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी ऐलान कर दिया था कि अगले सीजन के लिए श्रेयस अय्यर उनके कप्तान होंगे। हालांकि अभी तक आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान के नाम खुलासा नहीं हो पाया है। क्योंकि नीलामी से पहले दो नई टीमों के अलावा पुरानी आठ टीमों में से यही तीन टीमें ऐसी थीं, जिन्हें अपना कप्तान भी चुनना था। 

आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान होना अभी बाकी

आरसीबी की ​कप्तानी अभी तक विराट कोहली करते आ रहे थे। लेकिन आईपीएल 2021 के आईपीएल के बीच में ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे। इसके बाद से कप्तान के नाम को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया था, वहीं नीलामी में टीम ने फैफ डुप्लेसिस को अपने पाले में कर लिया था। इसके बाद ये संभावना जताई जा रही है कि इन्हीं दोनों में से कोई न कोई कप्तान बन सकता है। हालांकि टीम के पास एक और आप्शन है, वो हैं दिनेश कार्तिक, जो इससे पहले केकेआर के कप्तान रह चुके हैं। लेकिन अब जल्द ही आरसीबी के नए कप्तान का  ऐलान किया जा सकता है। 





Source link

Previous articleवजन घटाने वाले सुपर रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स, इन्हें पीने से मोटापा हो जाएगा कम
Next articleमोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन-टैबलेट लैपटॉप और डेस्कटॉप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट ने पार की बोल्डनेस की सारी सीमा, अंदर बिना कुछ पहने खोले कोट के बटन