नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 26 मार्च को आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) की चुनौती होगी. दोनों टीमें आईपीएल 2021 की फाइनलिस्ट टीम है. आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके ने केकेआर को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था. पिछले सीजन के फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच रहे सीएसके के फाफ डुप्लेसी इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
आईपीएल की सबसे सफल टीम सीएसके ने एमएस धोनी सहित ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रवींद्र जडेजा को रीटेन किया था. फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर को नीलामी में 14 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में फिर से अपने साथ जोड़ा था. वहीं श्रेयस अय्यर इस बार केकेआर की अगुआई करेंगे. नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ शामिल किया था. श्रेयस अय्यर की अगुआई में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंची थी.
रोमांचक होगा पहला मुकाबला
चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाने वाला पहला मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. दरअसल पिछली बार जब दोनों टीमों आमने सामने हुई थी तो फाइनल में डु प्लेसी, जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर केकेआर पर भारी पड़े थे, जो इस सीजन में इस टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं फाइनल में अर्धशतक जमाने वाले शुभमन गिल भी इस बार केकेआर का हिस्सा नहीं है. हालांकि केकेआर को श्रेयस अय्यर का साथ मिला, जो फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बीते दिनों ही उन्हें फरवरी महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी भी चुना गया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Full Squad)
रीटेन खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रवींद्र जडेजा.
21 खिलाड़ी खरीदे: अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders Full Squad)
रीटेन खिलाड़ी– वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती.
20 खिलाड़ी खरीदे- श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, अनुकूल राय, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, रासिख सलाम, पैट कमिंस, शिवम मावी, शेल्डन जैक्शन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, चमिका करुणारत्ने, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, मोहम्मद नबी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |