Saturday, April 23, 2022
HomeखेलIPL 2022 : आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का ऐलान, दर्शकों...

IPL 2022 : आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का ऐलान, दर्शकों के लिए खास खबर


Image Source : PTI
IPL Crowed

Highlights

  • आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की तारीखों और वेन्यू का किया गया ऐलान
  • आईपीएल 15 का फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा
  • आईपीएल के आखिरी चरण में स्टेडियम की पूरी क्षमता के दर्शक आएंगे

आईपीएल 2022 के मैच जारी हैं। इस बार कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने कुछ चुनिंदा जगहों पर ही सारे लीग मैच कराने का फैसला किया है। अभी तक प्लेआफ के लिए वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन अब इसकी भी घोषणा कर दी गई है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर जरूर आई है। आईपीएल का फाइनल देखने के लिए स्टेडियम की क्षमता के 100 फीसदी दर्शक मौजूद रहेंगे। 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड की बैठक के बाद शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि तीन टीमों की महिला चैलेंजर का आयोजन 24 से 28 मई तक लखनऊ में होगा। आईपीएल से जुड़ी एक ताजा खबर में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच 24 और 26 मई में कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल 27 और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इन मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की पूरी मौजूदगी होगी। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने मीडिया से कहा कि महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है, यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी।

आपको ​बता दें कि आईपीएल में इस बार दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को लीग चरण में 14 मैच खेलने का मौका मिलेगा। लीग चरण समाप्त होने पर जिन 4 टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे, वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसके बाद चार टीमों के बीच मैच होंगे। बाकी छह टीमों का आईपीएल वहीं पर खत्म हो जाएगा। पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों के पास फाइनल में जाने के दो मौके होंगे, वहीं नीचे की दो टीमों को पहला ही मैच जीतकर आगे जाना होगा। इस वक्त सभी टीमें अपना पूरा जोर लगा रही हैं, देखना होगा​ कि इस बार कोई पुरानी टीम चैंपियन बनती है या फिर नया चैंपियन मिलता है।  

(Bhasha Inputs)





Source link

  • Tags
  • BCCI
  • IPL 15
  • IPL 2002 Playoff Date
  • IPL 2002 Playoff Venue
  • ipl 2022
  • IPL 2022 Final
  • IPL 2022 Final Date
  • IPL 2022 Final Venue
  • IPL 2022 Playoff
  • IPL 2022 Updates
  • Ipl Hindi News
  • Sourav Ganguly
  • आईपीएल 15
  • आईपीएल 2002 प्लेऑफ डेट
  • आईपीएल 2002 प्लेऑफ वेन्यू
  • आईपीएल 2022
  • आईपीएल 2022 अपडेट
  • आईपीएल 2022 प्लेऑफ
  • आईपीएल 2022 फाइनल
  • आईपीएल 2022 फाइनल डेट
  • आईपीएल 2022 फाइनल वेन्यू
  • बीसीसीआई
  • सौरव गांगुली
RELATED ARTICLES

IPL : RCB की पूरी टीम 49 रन पर आउट, विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार

IPL 2022 : इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर खिलाड़ियों ने आईपीएल में मचाया धमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular