नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का 15वां सीजन शनिवार (26 मार्च) से शुरू होगा. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नई टीमें भी उतर रही हैं. 10 टीमों के टूर्नामेंट में लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं. ये मैच मुंबई के 3 वेन्यू और पुणे में खेले जाएंगे. कोरोना के कारण इस बार कोई भी टीम घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी. हालांकि मुंबई इंडियंस को कुछ मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलने को मिलेंगे. प्लेऑफ के 4 मैच के शेड्यूल पर अब तक फैसला नहीं हुआ है.
इस बार फैंस भी स्टेडियम में जाकर आईपीएल का रोमांच देख सकते हैं. अभी महाराष्ट्र सरकार की ओर से सिर्फ दर्शक क्षमता के 25 फीसदी फैंस के आने की अनुमति है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, “जैसे-जैसे टूर्नामेंट बढ़ेगा. दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. कोरोना के केस में कमी के कारण उम्मीद है कि अधिक संख्या में फैंस स्टेडियम में आ सकेंगे.” वानखेड़े में मौजूदा नियम के हिसाब से करीब 10 हजार फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम में आ सकेंगे.
-
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 26 मार्च को होगा.
-
आईपीएल 2022 के मुकाबले कब खेले जाएंगे?
-
आईपीएल 2022 के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
-
आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
-
आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं
आईपीएल 2022 के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. टॉस दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे होगा.
आईपीएल 2022 के मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल, ब्रेबोर्न और वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा पुणे के एमसीए स्टेडियम में भी मुकाबले होंगे.
आईपीएल 2022 का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
?
आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Live Streaming, Ms dhoni