Tuesday, April 12, 2022
HomeखेलIPL में पहली हार के बाद हार्दिक ने गिनाईं कमियां, SRH के...

IPL में पहली हार के बाद हार्दिक ने गिनाईं कमियां, SRH के गेंदबाजों के लिए भी कही ये बात


Image Source : ट्विटर
हार्दिक पंड्या

Highlights

  • गुजरात टाइटंस को मिली आईपीएल की पहली हार
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया
  • हार्दिक पंड्या ने हार के बाद हैदराबाद की गेंदबाजी को सराहा

गुजरात टाइटंस को लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने पड़ी। इस हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने हैदराबाद के गेंदबाजों की तारीफ की और अपनी हार के कुछ कारणों को बताया। आपको बता दें इस मैच में हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना पाई थी। 

हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन और निकोलस पूरन की 34 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाए, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते हैं। गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया।’’ 

हार्दिक ने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (हैदराबाद ने) आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। पिच पर असामान्य उछाल था और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के हैं, जिससे उन्हें फायदा हुआ। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।’’ मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जताई। 

IPL 2022 GT vs SRH: हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजय रथ, चौथे मुकाबले में 8 विकेट से दी मात

हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि, ‘‘हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने अच्छा सुधार किया है। इस लक्ष्य का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे।’’ 

गौरतलब है कि चार मैचों में हैदराबाद की शुरुआत दो हार के बाद लगातार यह दूसरी जीत थी। इससे पहले ऑरेंज आर्मी ने डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। वहीं जीत की हैट्रिक लगाने के बाद गुजरात को आईपीएल में अपनी पहली हार का स्वाद चखना पड़ा। इस मैच के बाद हैदराबाद के 4 अंक हो गए हैं लेकिन वह पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर ही हैं। वहीं गुजरात की टीम 4 मैचों में 6 अंक के साथ तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular