Health Tips in Hindi: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी के दौरान अचानक ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स (Hugh Edmeades) बेहोश हो गए. उनके बेहोश होने के कारण अफरातफरी मच गई. हालांकि वो बेहोश क्यों हुए इसका कारण फिलहाल सामने नहीं आया है लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिला है कि लोग अचानक बेहोश हो जाते हैं, जिसके कई कारण हो सकते हैं.
मनुष्य के शरीर में कब कौन सी बीमारी लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार देखा गया है कि बिल्कुल स्वस्थ और फिट दिखने वाला व्यक्ति अचानक से बेहोश हो जाता है. क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बड़े कारणों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से व्यक्ति बेहोश होता है.
बताया जाता है कि ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी से व्यक्ति बेहोश हो जाता है. हालांकि इसके अलावा भी और कई कारण बताए गए हैं जो व्यक्ति की बेहोशी के लिए जिम्मेदार बताए गए हैं.
दिल की बीमारी
दिल की बीमारी को बेहोश होने का मुख्य कारण माना जाता है क्योंकि इससे आपके दिमाग में होने वाले ब्लड की सप्लाई पर असर पड़ता है. इस प्रकार की बेहोशी को मेडिकल टर्मेनोलॉजी में कार्डियक सिंनकॉप कहा जाता है.
डिहाइड्रेशन
मनुष्य के शरीर में जब डिहाइड्रेशन की कमी हो जाती है इससे बेहोशी की समस्या होने लगती है. खून में तरल पदार्थ की कमी के कारण ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. इससे बेहोशी का खतरा बढ़ जाता है.
लो ब्लड प्रेशर
बेहोशी का मुख्य और प्रमुख कारण लो ब्लड प्रेशर होता है. जब शरीर में रक्त ठीक से प्रभाहित नहीं होता है तो बेहोशी की समस्या आने लगती है. यह समस्या अधिकतर 65 साल से अधिक उम्र के लोगों में देखी जाती है.
डायबिटीज
अगर आप डायबटीज के मरीज हैं तो आपके साथ बेहोश होने की समस्या बढ़ सकती है क्योंकि डायबेटिक होने पर आपको यूरिन ज्यादा आने की समस्या होने लगेगी. डिहाइड्रेशन होने का खतरा ज्यादा हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:
Health Tips: अब नहीं लगेगा एक भी पैसा, इस ट्रिक से Free में बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी
Health Tips: बाल धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होने लगेंगे डैमेज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )