iPhone SE3 specifications (expected)
ITHome की रिपोर्ट में सप्लाई चेन सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि Apple कंपनी iPhone SE 3 स्मार्टफोन के लिए भविष्य में ट्रायल प्रोडक्शन कंडक्ट कराने वाली है। यह फोन 4.7 इंच रैटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ आने वाला है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होम बटन दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में सिंगल 12 मेगापिक्सल का इम्प्रूव्ड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है और इसमें एक्सटर्नल X60M 5G बेसबैंड चिप मौजूद होगी। इसको लेकर दावा किया गया है कि इसमें Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 3 जीबी रैम मिल सकती है। बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम मिल सकती है।
इससे पहले सामने आई रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि आगामी ऐप्पल आईफोन एसई फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स60 5जी मॉडम टिप मिलेगा, जिसका प्रोडक्शन दिसंबर 2021 में शुरू हो सकता है। फोन को साल 2022 के पहले हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। कथित iPhone SE Plus वेरिएंट को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें ऐप्पल 6.1 इंच स्क्रीन पर काम कर रहा है। मॉडल साल 2023 में लॉन्च हो सकता है और इसमें नॉच की जगह होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा।
Apple iPhone SE 3 5G को लेकर JP Morgan analysts ने कहा है कि इस फोन का लक्ष्य मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट को टारगेट करना है और इससे 1.4 बिलियन लो-टू मिड-एंड एंड्रॉयड फोन यूज़र्स के साथ-साथ 300 मिलियन पुराने आईफोन मॉडल के यूज़र्स प्रभावित होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।