Tuesday, December 21, 2021
HomeगैजेटiPhone SE 3 के स्पेसिफिकेशन लीक, जल्द शुरू होगा ट्रायल प्रोडक्शन!

iPhone SE 3 के स्पेसिफिकेशन लीक, जल्द शुरू होगा ट्रायल प्रोडक्शन!


Apple iPhone SE 3 जल्द ही ट्रायल प्रोडक्शन फेज़ में एंट्री करेगा, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। यह स्मार्टफोन कंपनी के A15 Bionic प्रोसेसर से लैस होगा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 3 जीबी रैम और 5जी कनेक्टिविटी मिल सकती है। रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर कियाा गया है और कहा जा रहा है कि फोन अगले साल के फर्स्ट हाफ में लॉन्च हो सकता है। हाल ही में JP Morgan analysts ने कहा था कि आगामी iPhone SE 5G फोन बिलियन नॉन-प्रीमियम एंड्रॉयड यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
 

iPhone SE3 specifications (expected)

ITHome की रिपोर्ट में सप्लाई चेन सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि Apple कंपनी iPhone SE 3 स्मार्टफोन के लिए भविष्य में ट्रायल प्रोडक्शन कंडक्ट कराने वाली है। यह फोन 4.7 इंच रैटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ आने वाला है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होम बटन दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में सिंगल 12 मेगापिक्सल का इम्प्रूव्ड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है और इसमें एक्सटर्नल X60M 5G बेसबैंड चिप मौजूद होगी। इसको लेकर दावा किया गया है कि इसमें Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 3 जीबी रैम मिल सकती है। बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम मिल सकती है।

इससे पहले सामने आई रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि आगामी ऐप्पल आईफोन एसई फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स60 5जी मॉडम टिप मिलेगा, जिसका प्रोडक्शन दिसंबर 2021 में शुरू हो सकता है। फोन को साल 2022 के पहले हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। कथित iPhone SE Plus वेरिएंट को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें ऐप्पल 6.1 इंच स्क्रीन पर काम कर रहा है। मॉडल साल 2023 में लॉन्च हो सकता है और इसमें नॉच की जगह होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा।

Apple iPhone SE 3 5G को लेकर JP Morgan analysts ने कहा है कि इस फोन का लक्ष्य मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट को टारगेट करना है और इससे 1.4 बिलियन लो-टू मिड-एंड एंड्रॉयड फोन यूज़र्स के साथ-साथ 300 मिलियन पुराने आईफोन मॉडल के यूज़र्स प्रभावित होंगे।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • Apple
  • iphone se 2022
  • iPhone SE 3
  • iphone se 3 specifications
  • आईफोन एसई 3
  • आईफोन एसई 3 स्पेसिफिकेशन
  • ऐप्पल
Previous articleFormer South Korean president to remain in hospital until February 2022 | पूर्व राष्ट्रपति फरवरी 2022 तक रहेंगी अस्पताल में, 22 साल की हो चुकी है जेल – Bhaskar Hindi
Next articleएयरटेल जियो वीआई के 84 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular