Friday, February 18, 2022
HomeगैजेटiPhone 14 Pro की रैम का खुलासा! Samsung Galaxy S22 सीरीज से...

iPhone 14 Pro की रैम का खुलासा! Samsung Galaxy S22 सीरीज से होगी टक्‍कर


ऐपल (Apple) के अपकमिंग आईफोन (iPhone) में रैम को लेकर बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 13प्रो के संभावित सक्‍सेसर iPhone 14प्रो स्‍मार्टफोन को 8GB तक रैम से लैस किया जा सकता है। प्रो मॉडल, कंपनी का हाई-एंड स्‍मार्टफोन है और इसमें उतनी ही रैम मिलने की संभावना है, जितनी हाल में लॉन्च किए गए सैमसंग Galaxy S22 और Galaxy S22+ स्मार्टफोन्स में है। वर्तमान में iPhone 12 Pro और iPhone 13 Pro में 6GB RAM दी गई है। हालांकि Apple ने अभी तक अपनी आने वाली आईफोन सीरीज के स्‍पेसिफ‍िकेशंस समेत किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। 

एक कोरियाई ब्‍लॉग के यूजर ‘yeux1122’ की पोस्ट के अनुसार, ऐपल के जिस iPhone 14 प्रो मॉडल की अफवाह है, वह 8GB रैम के साथ आएगा। यह रैम ऑप्‍शन iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max समेत iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max से ज्‍यादा है। 

ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कोविड महामारी के कारण कॉम्‍पोनेंट्स का सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट काफी मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि ऐपल iPhone 14 Pro के प्रोडक्‍शन में तेजी ला रही है। ब्‍लूमबर्ग की दिसंबर की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने कॉम्‍पोनेंट सप्‍लायर्स को iPhone 13 लाइनअप की मांग के बारे में भी बताया था। कंपनी ने iPhone 13 के प्रोडक्‍शन लक्ष्य में 10 मिलियन यूनिट की कटौती की थी।

वैसे, कंपनी पहले से ही अपने 11 इंच iPad Pro (2021) मॉडल में 16 GB रैम ऑप्‍शन दे रही है। इस आईपैड को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था। अब iPhone 14 Pro के लिए कहा जा रहा है कि इसे 8 GB रैम के साथ सैमसंग गैलेक्सी Galaxy S22 और S22+ के बराबर लाएगा। ये स्मार्टफोन 9 फरवरी को लॉन्च किए जा चुके हैं। इंडिया में भी इनकी लॉन्चिंग गुरुवार को हो गई है। Galaxy S22 और S22+ स्‍मार्टफोन्‍स को 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्‍शंस के साथ 8GB रैम से लैस किया गया है, जबकि सैमसंग Galaxy S22 Ultra में 12 जीबी रैम ऑफर की गई है।

जहां तक बात है iPhone 14 Pro की, तो इसके 8GB रैम से लैस होने का दावा अभी पुख्‍ता नहीं है। ऐपल की ओर से अपकमिंग आईफोन सीरीज के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। 
 



Source link

  • Tags
  • Apple
  • Galaxy S22
  • galaxy s22 plus
  • galaxy s22 plus specifications
  • iPhone 14 pro
  • iphone 14 pro 8gb
  • iphone 14 pro specifications
  • आईफोन 14 प्रो
  • आईफोन 14 प्रो 8 जीबी
  • आईफोन 14 प्रो स्‍पेसिफ‍िकेशंस
  • गैलेक्‍सी एस22
  • गैलेक्सी एस22 प्लस
Previous articleUPSC सिविल सेवा परीक्षा में बढ़ाए गए 150 पद, अब 1011 पदों पर होगी भर्ती, जानें महत्वपूर्ण बातें
Next articleRenault की इस सस्ती 7-सीटर कार ने रचा इतिहास, बिक्री का बनाया रिकॉर्ड, जानें कीमत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular