LeaksApplePro की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अपने Pro और Pro Max मॉडलों के जो प्राइस रखती है, वो इस साल iPhone 14 Pro और 14 Pro Max मॉडलों के लिए ज्यादा होने वाली है। यानी आईफोन 14 सीरीज के ये मॉडल और ज्यादा महंगे होंगे।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 Pro की कीमत 1,099 डॉलर से शुरू होगी, जबकि Pro Max के शुरुआती दाम 1,199 डॉलर होंगे। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर होने की उम्मीद है, जोकि उसके पिछले मॉडल जितनी ही है।
14: $799
14 Max: $899
14 Pro: $1099
14 Pro Max: $1199Apple is currently considering this.
Production costs are increasing and there has to be more than a $100 difference between the 14 Max and the 14 Pro.
Makes sense to me and wouldn’t expect changes.
Will keep you updated.
— LeaksApplePro (@LeaksApplePro) January 9, 2022
iPhone Pro मॉडल के नए डिजाइन और अपग्रेड की वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होने की बात कही गई है। हालांकि ऐपल ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है। यह कीमत अभी फाइनल नहीं है। स्मार्टफोन लॉन्च होने तक इसमें बदलाव हो सकता है।
इस साल Apple की लाइनअप में चार आईफोन मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमें 6.1 इंच स्क्रीन वाला iPhone 14 मॉडल पहला फोन होगा। इसके अलावा, 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ iPhone 14 Pro, 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ iPhone 14 Max और 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो iPhone 14 Pro मॉडल के डिस्प्ले में इस बार नॉच डिस्प्ले की जगह पंच होल डिजाइन में फ्रंट कैमरा को फिट किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ये डिवाइस अपग्रेडेड कैमरा कॉन्फिगरेशन के अलावा नए डिस्प्ले फीचर्स और प्रोसेसिंग के साथ आएंगी।