Monday, February 14, 2022
HomeगैजेटiPhone 13 Pro Max ने लेटेस्ट Samsung Galaxy S22 Ultra को परफॉर्मेंस...

iPhone 13 Pro Max ने लेटेस्ट Samsung Galaxy S22 Ultra को परफॉर्मेंस में पछाड़ा!


हाल ही में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra को iPhone 13 Pro Max ने परफॉर्मेंस के मामले में पछाड़ दिया है। दोनों स्मार्टफोन को गीकबेंच पर टेस्ट किया गया और इस टेस्ट के नतीजे रोचक निकल कर आए। Galaxy S22 Ultra में इस्तेमाल किया गया Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर गीकबेंच पर Apple A15 Bionic चिप से कम स्कोर कर पाया। सिंगल कोर, मल्टी कोर और मशीन लर्निंग के तीनों ही सेगमेंट में Apple A15 प्रोसेसर ने कहीं ज्यादा स्कोर किया। 

PCMag की एक रिपोर्ट के अनुसार, गीकबेंच 5 टेस्ट के दौरान Samsung Galaxy S22 Ultra ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ iPhone 13 Pro Max के A15 चिप से कम स्कोर किया है। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा ने मल्टी कोर स्कोर में 3,433 प्वॉइंट्स का स्कोर किया जबकि आईफओन 13 प्रो मैक्स ने 4,647 प्वॉइंट्स का स्कोर किया। वहीं, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा ने सिंगल कोर में 1,232 प्वॉइंट्स स्कोर किए तो आईफोन 13 प्रो मैक्स ने 1,735 प्वॉइंट्स स्कोर किए। स्नैपड्रैगन के स्कोर को देखें तो ये हैरान कर देने वाला नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसके पिछले वर्जन के मुकाबले नए वर्जन में मामूली सुधार ही देखने को मिला है। जबकि एप्पल के A14 चिप के मुकाबले A15 बायोनिक चिप में जबरदस्त इम्प्रूवमेंट हुआ है। 

Qualcomm का Snapdragon 888 पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 के साथ इसके स्कोर की तुलना करें तो गीकबेंच के सिंगल कोर स्कोर में 8 Gen 1 ने 13 प्रतिशत की वृद्धि की है जबकि मिल्टी कोर स्कोर में इसकी परफॉर्मेंस में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो कि बहुत बड़ा इम्प्रूवमेंट नहीं कहा जा सकता है। लेकिन बात जब आईफोन की आती है तो डिवाइस चिप में जबरदस्त सुधार किया गया है। यहां पर इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि PCMag की रिपोर्ट के अनुसार, GFXBench बेंचमार्क पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 ने कई मामलों में 20 प्रतिशत तक का इम्प्रूवमेंट दर्शाया है।  

हालांकि, ऐसा अक्सर सुनने में आता है कि सीपीयू और जीपीयू बेंचमार्क स्कोर किसी भी डिवाइस की एक्चुअल परफॉर्मेंस को सटीकता से नहीं साबित कर सकते हैं। क्योंकि वास्तविक दुनिया में परिस्थितियां अलग अलग होती हैं। हां, लेकिन इतना तो कहा जा सकता है कि गेमिंग करते वक्त या वीडियो एडिंटिग जैसे हैवी टास्क करते समय चिप की परफॉर्मेंस इन स्कोर्स के माध्यम से जरूर आंकी जा सकती है।

अब चिप निर्माता NPU को लेकर बहुत उत्साहित हो गए हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि ये इमेज और वॉयस प्रोसेसिंग में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आने वाले कुछ दिनों में ये स्मार्टफोन के महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन्स में शामिल होते नजर आ सकते हैं।



Source link

  • Tags
  • apple a15 bionic
  • apple a15 proces
  • iphone 13 pro max
  • iphone 13 pro max geekbench performance
  • iphone 13 pro max geekbench scores
  • iphone 13 pro max muticore scores
  • iphone 13 pro max single core scores
  • samsung galaxy s22 ultra
  • samsung galaxy s22 ultra benchmark scores
  • samsung galaxy s22 ultra geekbench
  • samsung galaxy s22 ultra geekbench scores
  • samsung galaxy s22 ultra multicore scores
  • samsung galaxy s22 ultra performance
  • samsung galaxy s22 ultra score points geekbench
  • samsung galaxy s22 ultra single core scores
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular