iPhone 13 Features : Apple ने सितंबर 2021 में iPhone 13 को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से लेकर अब तक लोगों में इसे लेकर काफी क्रेज दिख रहा है. तमाम फीचर्स से लैस इस फोन को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसके कुछ अपडेट्स पर भी काम कर रही है. ऐसे में यह फोन और खास बन जाएगा. हालांकि अधिक कीमत होने की वजह से चाहकर भी हर कोई इसे खरीद नहीं पा रहा. अगर आप भी इस फोन को लेने का मन बना रहे हैं, लेकिन कीमत की उलझन में इसे नहीं ले पाए हैं तो हम बता रहे हैं इस फोन के टॉप फीचर्स और कुछ ऐसे हिडन फीचर्स जिनके बारे में जानकर शायद आपको यह फोन महंगा न लगे.
ये हैं iPhone 13 के टॉप फीचर्स
- कैमरा – इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है. इसमें नया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 पर्सेंट अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है. कंपनी ने इसमें 1.7um सेंसर पिक्सल और f/1.6 अपर्चर के साथ सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन भी दिया है. इसका नाइट मोड बहुत तेजी से काम करता है. आईफोन 13 में आपको 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है, इसका अपर्चर f/2.4 है. इसके कैमरे का सबसे महत्वपूर्ण पहलु इसका सिनेमैटिक वीडियो मोड है. यह रैक फोकस को सपोर्ट करता है. इससे आप मूवी तक बना सकते हैं. सिनेमैटिक मोड में कैमरा खुद ही सब्जेक्ट के हिसाब से फोकस और डीफोकस करने लगता है.
- तेज प्रोसेसर – इस फोन में आपको तेज प्रोसेसर मिलता है. इसमें Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह किसी भी स्मार्टफोन से तेज सीपीयू है.
- बेहतरीन लुक – डिजाइन के मामले में भी iPhone 13 आपको अलग अहसास दिलाता है. इस मॉडल में कंपनी ने पुराने मॉडल से काफी कुछ बदलाव किया है. आईफोन-13 में नॉच को छोटा किया गया है. पिछले मॉडल में नॉच में स्पीकर था, जबकि इसमें स्पीकर नॉच से ऊपर है. कैमरे का डिजाइन भी बदलने से लुक और अच्छा होता है.
- मजबूत डिस्प्ले – डिस्प्ले के मामले में भी इस फोन का कोई जवाब नहीं है. आईफोन-13 में आपको 120Hz का प्रमोशन रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. इसे आप 10hHz से लेकर 120Hz तक यूज कर सकते हैं. इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है. आपको इस फोन के डिस्प्ले में HDR और ट्रू टोन ऑटोमेटिक कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट ऑप्शन भी मिलेगा. एक और खास बात ये है कि डिस्प्ले और बैकसाइड में सेरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है.
- बैटरी – iPhone 13 की बैटरी भी इसके पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा बेहतर है. कंपनी का कहना है कि इसमें आईफोन 12 से 2.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा.
- स्क्रीन साइज – iPhone के पुराने मॉडल की स्क्रीन साइज औसत रहती थी. कई मामलों में लोगों को बड़े स्क्रीन की जरूरत महसूस होती थी. इस फोन में ये समस्या दूर की गई है. फोन में 6.1 इंच का OLED स्क्रीन आपको मिलता है.
ये हैं साइलेंट फीचर्स
- इस फोन में तीन उंगलियों को दो बार टच करने पर अंडो करने का खास ऑप्शन दिया गया है
- आईफोन 13 के बुक सेक्शन में रीडिंग गोल्स का ऑप्शन भी जोड़ा गया है
- इसमें एक और साइलेंट फीचर कमाल का है. जब आप इसमें से कोई सब्सक्रिप्शन वाला ऐप हटाएंगे तो आपको इससे संबंधित चेतावनी नोटिफिकेशन मिलेगा
- इस फोन में आपको साइलेंस अननॉन कॉलर का भी एक साइलेंट ऑप्शन मिलेगा. इसे आप सेटिंग और फिर फोन में जाकर शुरू कर सकते हैं
- इस फीचर के तहत आप सीधे ऐप स्टोर पर जाकर भी किसी ऐप को फोन से अनइंस्टॉल कर सकते हैं
- खुद ही बंद हो जाएगा सफारी टैब. यह कमाल का साइलेंट फीचर है. आपके इसके तहत अलग-अलग दिन को प्रेफ्रेंस के रूप में चुन सकते हैं. इसके बाद सफारी टैब उसी हिसाब से अपने आप बंद हो जाएगा
- यह फोन आपको अब बैटर लोकेशन प्राइवेसी सेटिंग जैसे साइलेंट फीचर देता है
ये भी पढ़ें