iPhone Tips : मोबाइल मार्केट में Apple के iPhone की अलग ही जगह है. यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीदना चाहते हैं. बाजार में इसके कई मॉडल मौजूद हैं, ऐसे में इसे खरीदने वाले कई बार कंफ्यूज भी जाते हैं. वह इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं कि कौन सा मॉडल लें, किस मॉडल में क्या खास है. अगर आप भी iPhone लेने का मन बना रहे हैं और इस तरह के सवाल से परेशान हैं, तो हम दूर करेंगे आपकी हर उलझन. आइए जानते हैं iPhone के कुछ खास मॉडल के बारे में.
- iPhone SE (2020)- अगर आपका बजट बहुत अधिक नहीं है, तो आप इस मॉडल को ले सकते हैं. यह आईफोन के सबसे बेसिक फोन में से एक है. इसमें बेशक आपको बहुत आधुनिक लुक न मिले, लेकिन कीमत के मामले में ये अच्छा है. इसकी कीमत करीब 39,900 रुपये है. इस मोबाइल में A13 प्रोसेसर है. SE 4.7 इंच का है और आपको सिक्योर अनलॉकिंग के लिए इसमें टच आईडी भी मिलेगी. हालांकि यह iPhone का इकलौता ऐसा मॉडल है जिसमें OLED स्क्रिन नहीं है. इसमें आपको 5G की सुविधा भी नहीं मिलेगी. कम बजट की वजह से आपको इस फोन से फीचर्स के मामले में कुछ समझौता करना पड़ेगा.
- iPhone 13 – फीचर्स के मामले में यह मॉडल शानदार है. इसमें 6.1 इंच की OLED स्क्रिन है. इसका कैमरा लाजवाब है. वीडियो बनाने और फोटोग्राफी का शौक है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट फोन होगा. इसके बेस वर्जन में 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है. बैटरी के लिहाज से भी यह फोन बेहतर है. यह फोन IP68 वॉटर रेजिस्टेंट के साथ आता है. इसकी कीमत 79,900 रुपये के आसपास है. यह आईफोन का लेटेस्ट फोन है.
- iPhone 13 mini – अगर आप iPhone 13 जैसे फीचर्स उससे कम कीमत पर चाहते हैं, तो आपके लिए iPhone 13 mini बेहतर विकल्प है. दोनों फोन के फीचर्स में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. अगर बैटरी लाइफ और स्क्रीन साइज को छोड़ दें तो यह फोन iPhone 13 जैसा ही है. अगर आप बहुत बड़ा स्क्रीन नहीं चाहते हैं तो यह फोन बेस्ट रहेगा. iPhone 13 mini का स्क्रीन साइज 5.4 इंच का है और यह OLED स्क्रिन के साथ आता है. बात कीमत की करें तो यह फोन आपको 69,900 रुपये तक में मिलता है.
- iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max – कीमत की वजह से iPhone के ये दोनों मॉडल हर वर्ग के लिए नहीं हैं. बात अगर iPhone 13 Pro Max की करें तो यह स्टेनलेस स्टील और ग्लास से बना है. इसमें ProMotion OLED के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसकी बैटरी लाइफ भी बेस्ट है. इसमें दिया गया ट्रिपल कैमरा फोटो और वीडियोग्राफी को और दिलचस्प बनाता है. इसमें आप ProRes वीडियो भी बना सकते हैं. इसकी कीमत करीब 1,29,900 रुपये है. वहीं iPhone 13 Pro बैटरी और स्क्रीन के मामले में iPhone 13 Pro Max से थोड़ा कम है. बाकी अधिकतर फीचर्स एक जैसे हैं. इसका स्क्रीन साइज 6.1 इंच का है. इसकी कीमत 1,19,900 रुपये के आसपास है.
- iPhone 12 और iPhone 12 Mini- अगर बजट कम है और लेटेस्ट वर्जन न लेकर ठीक-ठाक फीचर्स के साथ आईफोन लेना है तो आप iPhone 12 और iPhone 12 मिनी को चुन सकते हैं. iPhone 12 64GB स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे में भी आपको iPhone 13 की तुलना में थोड़ा समझौता करना पड़ेगा. बैटरी के मामले में फोन अच्छा है. स्क्रीन साइज 6.1 इंच है. इसकी कीमत 65900 रुपये के आसपास है. वहीं बात अगर iPhone 12 Mini की करें तो यह iPhone 12 से बहुत ज्यादा अलग नहीं है. हालांकि इसकी स्क्रीन थोड़ी छोटी है. इसका डिस्प्ले 5.4 इंच का है. बैटरी के मामले में भी ये iPhone 12 से कम है. इसकी कीमत 59,900 रुपये के आसपास है.
- iPhone 11 – यह फोन दो साल पहले लॉन्च हुआ था, लेकिन इसके बाद भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. अब भी इसकी डिमांड है. इसका प्रोसेसर तेज है, दो रियर कैमरा हैं, इसकी स्क्रीन OLED है. बैटरी भी शानदार है, जो पूरे दिन चल सकती है. इसमें वायरलेस चार्जिग की भी सुविधा है. इसके अलावा वॉटर रेजिस्टेंस भी है. इसका लुक भी ठीक है. इस फोन की कीमत करीब 49900 रुपये है.
खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें
बजट देखें – कोई भी फोन लेने से पहले अपना बजट जरूर देखें क्योंकि iPhone की कीमत दूसरे फोन के मुकाबले पहले से ही ज्यादा होती है. ऐसे में आपको अपना बजट जरूर देखना चाहिए.
कब लेना है, इसका ध्यान रखें – कई बार देखा गया है कि iPhone के नए मॉडल की लॉन्चिंग के बाद पुराने मॉडल के रेट में कमी आती है. ऐसे में इस पर ध्यान जरूर दें. इसके अलावा दिवाली के मौके पर कई तरह के ऑफर मिलते हैं जिससे फोन पर आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है.
साइज– iPhone लेते वक्त उसका साइज जरूर देखें. iPhone 13 का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है. फीचर्स बेशक शानदार हों, लेकिन फोन को हाथ में कैरी करना आसान नहीं है.
आपको क्या-क्या चाहिए – कोई भी फोन लेने से पहले यह सबसे जरूरी है कि आप एक बार तय करें कि आपको फोन में क्या क्या चाहिए. उसी हिसाब से मॉडल तय करें, वो फीचर्स जो आपके काम के नहीं हैं, उसके लिए ज्यादा पैसा देना सही फैसला नहीं है.
ये भी पढ़ें