Apple Working on New Technology : अपने यूनिक फीचर्स की वजह से पॉपुलर ऐप्पल (Apple) अपने आईफोन (iPhone) पर एक और जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. यह फीचर छोटे कारोबारियों के लिए बेहद खास होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक सर्विस पर काम कर रही है, जिसके तहत छोटे कारोबारियों को बिना किसी हार्डवेयर (Hardware) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेमेंट सीधे उनके आईफोन पर मिल जाए. हालांकि इसे लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस सिस्टम को मौजूदा ऐप्पल पे (Apple Pay) के साथ जोड़ा जाएगा या अलग रखा जाएगा. अगर यह फीचर शुरू होता है तो काफी लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
अभी क्या है सिस्टम
वर्तमान में आईफोन (iPhone) पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लेने के लिए मर्चेंट पेमेंट टर्मिनल्स का यूज कर रहे हैं, जो ब्लूटूथ (Bluetooth) के जरिए कनेक्ट रहते हैं. इसी कड़ी में थर्ड पार्टी ब्लॉक इंक स्क्वायर पेमेंट सिस्टम (Block inc Square payment system) शामिल है.
ये भी पढ़ें : Google Tips: इंटरनेट पर किए गए आपके हर काम पर Google रखता है नजर, इस तरह डिलीट करें सर्च हिस्ट्री
नई टेक्नोलॉजी में क्या होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल की नई टेक्नोलॉजी (Apple New Technology) के तहत यूजर्स आईफोन के पीछे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को रखकर पेमेंट कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि इस फीचर के लिए नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. NFC पहले से ही ऐप्पल पे (Apple Pay) पर है. ऐसे में चर्चा है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद यह सिस्टम जल्द काम करने लगेगा. बता दें कि ऐप्पल इस फीचर पर 2020 से ही काम कर रहा है. कंपनी ने 2020 में इसी क्रम में कनाडा की एक कंपनी मोबीवेव (Mobeewave) को 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 753 करोड़ रुपये में खरीदा था. मोबीवेव स्मार्टफोन (SmartPhone) के लिए टैप के साथ पेमेंट एक्सेप्ट करने वाली टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.