Sunday, January 23, 2022
HomeगैजेटiPhone की धांसू ट्रिक! म्यूज़िक प्ले होते हुए भी कैसे रिकॉर्ड करें...

iPhone की धांसू ट्रिक! म्यूज़िक प्ले होते हुए भी कैसे रिकॉर्ड करें वीडियो, आसान है तरीका


अगर आप आईफोन (iPhone) यूज़र है, तो आपने भी इस समस्या का सामना जरूर किया होगा, जब आप बैकग्राउंड में म्यूजिक प्ले करते हुए कभी वीडियो बना रहे हों, और कैमरा ऑन करते ही म्यूजिक बंद हो जाए. जी हां जैसे ही कैमरा ऑन किया जाता है, वैसे ही आपका म्यूजिक ऐप का म्यूजिक स्टॉप हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका iPhone वीडियो मोड पर स्विच करने पर बैकग्राउंड में चलाए जा रहे ऑडियो को तुरंत पहचान लेता है, और आपके ऑडियो को तब तक रोक देता है जब तक आप कैमरा ऐप से बाहर नहीं निकल जाते. ये काफी परेशान करता है.

लेकिन आप अपने म्यूजिक को बिना रोके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए बस कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा. तो आइये हम आपको बताते है कैसे?

बैकग्रॉउंड में म्यूजिक प्ले करते हुए वीडियो कैसे बनाएं…
>> अपने म्यूजिक को प्ले करें, और अपने कैमरा ऐप को ओपन करें और डायरेक्ट वीडियो मोड में जाने के बजाए पिक्चर मोड में ही रहें.

>> ये जरूर चेक करें कि आपका म्यूजिक बैकग्राउंड में चल रहा हो.

>> अब पिक्चर लेने के लिए व्हाइट शटर को दबाए रखें.

>> अब शटर आइकन को नीचे दबाए रखें या इसे लॉक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए स्क्रीन के राइट साइड में ड्रैग करे.

>> अब म्यूजिक बिना रुके आप वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.

>> एक बार आपका वीडियो बन जाए, स्क्रीन के सेंटर में रेड स्क्वायर बटन को प्रेस करे.

बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें
–अपने आईफोन के सेटिंग्स में जाएं, उसके बाद कंट्रोल सेंट्रल पर टैप करें.

>> अब कस्टमाइज सेंट्र्ल पर क्लिक करें, और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को इनेबल करने के लिए इसे सेलेक्ट करें.

>> अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ साथ अपना म्यूजिक प्ले कर लें.

>> एक बार आपके स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो जाने के बाद, इसे स्टॉप करने के लिए मेन्यू बार में स्थित रेड रीडिंग आइकन को टैप करें.

>> आपका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कम्पलीट हो जाएगा और आप इसे गैलरी में पा सकते हैं.

Tags: Apple, Iphone, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular