International Women’s Day 2022 Gifts: महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी इंटरनेशनल वुमन्स डे 8 मार्च को मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हर साल एक थीम रखी जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार की थीम- ‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता जरूरी (Gender equality today for a sustainable tomorrow)’ है.
इस खास मौके पर महिलाओं को सम्मान देना, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देना, उन्हें धन्यवाद कहना और जीवन में उनके महत्व को समझते हुए उनकी सराहना भी की जाती है. आप इस दिन अपनी लाइफ में मौजूद खास महिलाओं जैसे अपनी मां, बहन, दोस्त, पत्नी या को-वर्कर को थैंकयू कहते हुए कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं. हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज दे रहे हैं. जानिए, आप अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या गिफ्ट दे सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के लिए गिफ्ट आइडियाज (Gift ideas for International Women’s Day 2022)
– आप इस खास मौके पर हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड या बाजार से खरीद कर हैप्पी वुमन्स डे कहते हुए कार्ड या पोस्टर दे सकते हैं.
– आप चाहें तो एक प्यारा सा पर्स गिफ्ट कर सकते हैं.
– इस दिन डायरी और पेन भी दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- International Women’s Day 2022: कब मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, जानें इतिहास और इस बार की थीम
– अगर आप उनकी पसंद न पसंद जानते हैं तो कोई ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं.
– पढ़ाई की शौकीन महिलाओं के लिए किताबों से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता.
– आप उनकी तस्वीरों का कोलॉज बना कर दे सकते हैं और उनके टैलेंट की तारीफ करते हुए साथ में एक नोट भी लिख सकते हैं.
– आप उनके लिए उनकी मनपसंद डिश ऑर्डर कर सकते हैं.
– अगर आप गिफ्ट खरीद नहीं सकते तो ऑनलाइन वीडियो बना कर उनकी तारीफ कर सकते हैं.
– थैंक्स कहते हुए उन्हें ब्रेसलेट या नेकलेस भी दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Solo Travel Packing Tips: सोलो ट्रिप पर जाने से पहले महिलाएं इस तरह करें बैग पैक, सफर होगा आसान
– अगर वो फिटनेस फ्रीक हैं तो आप उन्हें नया योगा मैट, हेल्थ बैंड आदि भी उपहार के रूप में दे सकते हैं.
– अगर उन्हें खाना बनाने का शौक है तो आप उन्हें किचन से जुड़ी काम की चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं.
– अगर वो नेचर लवर हैं तो आप उन्हें इनडोर या ऑउटडोर प्लांट भेंट करें.
गिफ्ट चाहें कुछ भी हो, उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट जरूर करें और साथ ही उन्हें शुक्रिया कहना न भूलें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: International Women Day, Lifestyle, Women