Saturday, February 19, 2022
HomeगैजेटIntel ने किया 1,000 गुना तेज क्रिप्टो माइनिंग चिप बनाने का दावा

Intel ने किया 1,000 गुना तेज क्रिप्टो माइनिंग चिप बनाने का दावा


ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी Intel एक नए चिप के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में इनवेस्टमेंट कर रही है। कंपनी का दावा है कि अन्य चिप्स की तुलना में यह लगभग 1,000 गुना तेज है। Intel के एक्सेलरेटेड कंप्यूटिंग सिस्टम्स एंड ग्राफिक्स ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, राजा कोडुरी ने बताया कि नया क्रिप्टो माइनिंग चिप इस वर्ष के अंत में उपलब्ध होगा। इसके शुरुआती क्लाइंट्स में अमेरिकी इलेक्ट्रिक पावर कंपनी GRIID Infrastructure, क्रिप्टो माइनिंग फर्म Argo Blockchain और Jack Dorsey की अगुवाई वाली Block शामिल होंगे।

कोडुरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इंटेल का नया कस्टम कंप्यूट ग्रुप एनर्जी एफिशिएंट एक्सेलरेटर्स के नजरिए के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के डिवेलपमेंट में योगदान देगा। उन्होंने बताया कि क्रिप्टो माइनिंग और ब्लॉकचेन्स के लिए बड़ी मात्रा में कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है जिससे एनर्जी की काफी खपत होती है। इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी का लक्ष्य एनर्जी एफिशिएंट चिप्स बनाना है। कोडुरी ने कहा, “हमारे कस्टमर्स बेहतर सॉल्यूशंस चाहते हैं और इस वजह से हम बड़े स्तर पर एनर्जी एफिशिएंट कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजीज डिवेलप करने की कोशिश कर रहे हैं।”

नए एप्लिकेशन स्पेसिफिक इंटीग्रेटेड सर्किट (ASIC) को विशेषतौर पर क्रिप्टो माइनिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का यह प्रोजेक्ट पहले “Bonanza” कोडनेम के साथ लीक हुआ था। इंटेल ने अब यह पुष्टि कर दी है कि इन ब्लॉकचेन एक्सेलरेटर्स को इस वर्ष के अंत में पेश किया जाएगा। क्रिप्टोग्राफी और हैशिंग तकनीक पर दशकों की रिसर्च की मदद से कंपनी को विश्वास है कि ये नए अल्ट्रा लो-वोल्टेज क्रिप्टो माइनिंग चिप अन्य क्रिप्टो माइनिंग चिप्स की तुलना में प्रति वॉट 1,000 गुना बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

क्रिप्टो माइनिंग में इलेक्ट्रिसिटी की खपत बहुत अधिक होने के कारण चीन जैसे कुछ देशों ने बिटकॉइन माइनिंग पर रोक लगा दी है। अमेरिका में भी क्रिप्टो माइनिंग से इलेक्ट्रिसिटी की खपत बढ़ने का विरोध किया जा रहा है। ईरान ने भी हाल ही में इलेक्ट्रिसिटी की अधिक खपत के कारण क्रिप्टो माइनिंग एक्टिविटीज पर तीन महीने की रोक लगाई है। ईरान की अथॉरिटीज अवैध बिटकॉइन माइनिंग सेंटर्स पर नियंत्रण करेंगी, जो 600 मेगावॉट से अधिक इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करते हैं। इंटेल का यह चिप अगर इस मुश्किल का हल निकालने में सक्षम होता है तो इससे क्रिप्टो माइनिंग में तेजी आ सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Previous articlePICS: अपना पहला वैलेंटाइन डे ऐसे मना रहे हैं कैटरीना-विक्की, शेयर की रोमांटिक फोटो
Next articleइन गाड़ियों के सभी सीटों पर अब बेल्ट के साथ Air Bag भी लगाना हो जाएगा अनिवार्य!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular