Saturday, December 11, 2021
Homeटेक्नोलॉजीInstagram Playback से इस तरह फिर शेयर करें साल की पुरानी यादें

Instagram Playback से इस तरह फिर शेयर करें साल की पुरानी यादें


Instagram New Feature : इंस्टाग्राम को लेकर लोगों में क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इसकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. इसे देखते हुए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली यह कंपनी समय-समय पर यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आती रहती है. अब क्योंकि साल बीतने को है और नया साल आने वाला है, ऐसे में इस मौके पर कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आई है. इसे रोलआउट भी कर दिया गया है. प्लेबैक नाम के इस फीचर में आप पिछले 12 महीनों की स्टोरी को फिर से जी सकेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं इस फीचर के बारे में.

क्या है प्लेबैक फीचर

प्लेबैक फीचर के तहत आप 10 स्टोरी को अपने आर्काइव से चुन सकेंगे, जिन्हें आपने पिछले 1 साल में पोस्ट किया है. आप इन्हें एडिट करने के साथ ही ऐड और रिमूव भी कर सकेंगे. एक बार जब आप इसे कस्टमाइज कर लेंगे तो फिर इसे शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा.

ये भी पढ़ें : बदल जाएगा आईफोन का लुक, iPhone 14 Pro में नॉच की जगह होगा पंच होल डिस्प्ले

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान है. अगर आप इसे यूज करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम ऐप को खोलें. अब आपको टॉप पर फीड के पास एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको अपना प्लेबैक चेक करने का विकल्प दिखाई देगा. अब आपको प्लेबैक कस्टमाइजेशन पर क्लिक करना है. इसके बाद अपनी पसंद के हिसाब से स्टोरी एडिट करके उसे पोस्ट करके अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं. आप अपनी पुरानी स्टोरी पर फिर से कोई नया स्टिकर, लिंक व दूसरी चीजें जोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें  : Google Tips: इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो गूगल पर कुछ भी सर्च करना होगा तेज और आसान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular