Monday, April 4, 2022
HomeगैजेटInstagram यूज़र्स के लिए अच्छी खबर, जल्द आ रहे हैं ये 7...

Instagram यूज़र्स के लिए अच्छी खबर, जल्द आ रहे हैं ये 7 नए फीचर्स; बदल जाएगी चैटिंग


इंस्टाग्राम (Instagram) फोटो और मेटा के स्वामित्व वाले फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग एक्सपीरिएंस को और ज़्यादा मजेदार और आसान बनाने के लिए सात नए फीचर्स लाने की तैयारी में है. Instagram के नए फीचर्स जल्द ही चुनिंदा देशों में उपलब्ध होंगे, बाद में कंपनी का लक्ष्य वैश्विक दर्शकों के लिए उपलब्धता का विस्तार करना है. इंस्टाग्राम पूरी दुनिया में फोटो शेयर करने के साथ-साथ अब रील बनाने के लिए काफी पॉपुलर है. चाहें क्रिएटर्स हों या फिर सेलिब्रेटी हर कोई आजकल रील बनाता है, और नए ट्रेंड को फॉलो करके वायरल भी करता है.

ऐसे में अगर आप भी एक इंस्टाग्राम यूज़र्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम पर 7 नए फीचर्स आने वाले हैं. आइए जानते हैं Instagram मैसेजिंग के नए फीचर्स के बारे में…

1.सात में से पहला फीचर यूजर्स को इनबॉक्स में जाए बिना सीधे चैट का जवाब देने की अनुमति देगा. इसमें एक नया क्विक सेंड फीचर भी है जो यूजर्स को शेयर बटन को टैप और होल्ड करके अपने करीबी दोस्तों के साथ पोस्ट को आसानी से रीशेयर करने की अनुमति देगा.

2.यूज़र्स इनबॉक्स के टॉप पर उन फ्रंड्स को ऑनलाइन पुश करके ये भी देख पाएंगे कि किसके साथ चैट करने के लिए फ्री हैं.

3.यूज़र्स अब किसी गानें का 30-सेकंड का प्रीव्यू शेयर करने में सक्षम होंगे, जिससे मित्र सीधे चैट विंडो से उसे सुन सकेंगे.

4.इस प्रीव्यू सुविधा को सक्षम करने के लिए Instagram ने Apple Music, Amazon Music और Spotify के साथ हाथ मिलाया है.

5.बातचीत को पर्सनलाइज़ करने के लिए एक नई लो-फाई चैट थीम भी है.

6.इंस्टाग्राम यूजर्स के पास मैसेज में “@silent” जोड़कर बिना किसी दोस्त को सूचित किए चुपचाप मैसेज भेजने की क्षमता होगी.

7.आखिर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को इंस्टाग्राम पर ग्रुप चैट में पोल ​​बनाने की सुविधा भी देगा.

Tags: Instagram, Tech news, Tech news hindi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular