Sunday, January 2, 2022
Homeटेक्नोलॉजीInstagram यूजर्स को जल्द मिलेगा यह धांसू फीचर, टेलीग्राम को मिलेगी चुनौती

Instagram यूजर्स को जल्द मिलेगा यह धांसू फीचर, टेलीग्राम को मिलेगी चुनौती


Instagram New Feature : इंस्टाग्राम (Instagram) की ओर से नए फीचर (New Feature) को जोड़ने का सिलसिला जारी है. मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली यह कंपनी अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक फीचर दे रही है. अब कंपनी एक स्पेशल फीचर (Instagram Special Feature) पर काम कर रही है. इसके शुरू होने के बाद यह सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म और मजेदार हो जाएगा. दरअसल चर्चा है कि इंस्टाग्राम अभी वीडियो कॉल (Video Call) के दौरान स्क्रीन शेयर (Screen Share) करने के फीचर पर काम कर रही है. इसे जल्द ही टेस्टिंग के लिए जारी करने के बाद रिलीज कर दिया जाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.

इस तरह करेगा काम 

रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) की टीम इस खास फीचर पर पिछले कुछ दिनों से काम कर रही है. इसके तहत आपको जल्द ही इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो कॉल (Video Call) के दौरान स्क्रीन शेयर (Screen Share During Video Call)  करने का एक ऑप्शन मिलेगा. मान लीजिए आप अपने किसी दोस्त या परिचित के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल से कनेक्ट हैं. अचानक आपको या उस दोस्त को एक-दूसरे से अपनी स्क्रीन शेयर करने की जरूरत पड़े तो आप स्क्रीन शेयरिंग (Screen Share) पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं. इससे आप वीडियो कॉल पर मौजूद साथी के इंस्टाग्राम स्क्रीन को देख सकेंगे. इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया जाएगा. इसके बाद इसे यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Fight With Corona Virus: कोरोना से लड़ने में काफी मदद करेंगे ये मेडिकल गैजेट्स, 1500 रुपये तक है कीमत

अभी टेलीग्राम पर है यह फीचर

अगर इस फीचर की बात करें तो ये खास फीचर अभी मेटा (Meta) के ही व्हाट्सऐप (WhatsApp) को टक्कर दे रहे टेलीग्राम ऐप (Telegram App) पर मौजूद है. इस फीचर के तहत टेलीग्राम यूजर वीडियो कॉल के दौरान आसानी से अपनी स्क्रीन एक-दूसरे से शेयर कर लेते हैं. इस तरह के फीचर को व्हाट्सऐप पर भी लाने की मांग लोग काफी समय से कर रहे हैं. फिलहाल मेटा ने इसे इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाने की तैयारी की है. अब लोगों को इसके लॉन्च होने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें : Smartphone Price cut: सैमसंग के 5G फोन की कीमत में कटौती, साथ में 15990 रुपये का ऑफर भी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular