Sunday, December 19, 2021
HomeगैजेटInstagram यूजर्स के लिए आ रहा बड़ा फीचर स्‍टोरीज में पोस्‍ट कर...

Instagram यूजर्स के लिए आ रहा बड़ा फीचर स्‍टोरीज में पोस्‍ट कर सकेंगे 60 सेकंड का वीडियो


इंस्टाग्राम Instagram ने अपने स्टोरीज Stories प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़े अपडेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह यूजर्स को स्टोरीज में 60 सेकंड तक के वीडियो पोस्ट करने की सुविधा देगा। इस फीचर को तुर्की में एक इंस्टाग्राम यूजर ने देखा। फ‍िलहाल 15 सेकंड से लंबे किसी भी वीडियो को इंस्‍टा में पोस्‍ट करने पर वह मल्‍टीपल स्‍टोरीज में स्पिल्‍ट हो जाता है। इंस्‍टाग्राम ने हाल ही में कस्टम टेक्स्ट और कलर ऑप्‍शंस को जोड़कर अपने ‘लिंक स्टिकर’ Link Sticker फीचर को भी इम्‍प्रूव किया है। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने ‘इंस्टाग्राम बैज’ को रोल आउट करना भी शुरू किया था। इससे क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स से पैसे कमा सकते हैं।

जानेमाने सोशल मीडिया कंसल्‍टेंट मैट नवरा के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने कुछ यूजर्स को नए बदलाव के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि अभी इंस्‍टाग्राम पर 15 सेकंड से लंबा कोई भी वीडियो अलग-अलग स्‍टोरीज में बंट जाता है। इससे यूजर्स को तब परेशानी होती है, जब वो स्टोरी में यूजर्स को टैग करते हैं। अपडेट से यह परेशानी खत्‍म होगी। माना जा रहा है कि नया अपडेट स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे कॉम्पिटिटर्स  को मात देने की कोशिश हो सकता है।

हाल ही में इंस्टाग्राम ने कस्टम टेक्स्ट और कलर ऑप्‍शंस के जरिए ‘लिंक स्टिकर’ Link Sticker फीचर में भी सुधार किया है। जो यूजर अब स्टोरीज पर लिंक शेयर करना चाहते हैं, वे इन स्टिकर की मदद से लिंक के साथ पर्सनलाइज्‍ड टेक्स्ट लिखकर भी शेयर कर सकते हैं। स्‍टोरीज पोस्‍ट करते समय कलर को कस्‍टमाइज करके यूजर लिंक को हाइलाइट भी कर सकते हैं। 

इंस्‍टाग्राम ने नवंबर में ‘इंस्टाग्राम बैज’ को रोल आउट करना शुरू किया था। इसे दिखाकर यूजर लाइव वीडियो के दौरान क्रिएटर्स को सपोर्ट कर सकते हैं। चुनिंदा रीजन में 10,000 से अधिक फॉलोअर्स वाले 18 साल और उससे अधिक उम्र के यूजर Instagram बैज का इस्‍तेमाल करने में सक्षम होंगे। एक बार खरीदने के बाद बैज लाइव कास्ट के दौरान कमेंट्स के साथ दिखाई देंगे।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • 60 second video
  • 60 सेकंड वीडियो
  • instagram
  • link sticker
  • matt navarra
  • New Feature
  • stories
  • इंस्टाग्राम
  • न्यू फीचर
  • मैट नवरा
  • लिंक स्‍टीकर
  • स्‍टोरीज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular