कुछ साल पहले, फेसबुक ने मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए कई नई मैसेजिंग फीचर्स की घोषणा की. इन फीचर्स में वॉच टुगेदर, वैनिश मोड और अन्य शामिल हैं. उन फीचर्स में से एक जिसके बारे में अभी भी बहुत से यूजर्स नहीं जानते हैं, वह चैट थीम बदलने की एबिलिटी है. यदि आपने Instagram पर नए Messenger अनुभव का ऑप्शन चुना है, तो आपने चैट में डिफॉल्ट Instagram ग्रेडिएंट कलर को मैसेज बैकग्राउंट के रूप में देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर अलग-अलग चैट के लिए अलग-अलग थीम चुन सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर मैसेंजर एक्सपीरिएंस वाले यूजर्स अलग-अलग चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट के लिए अलग-अलग थीम चुन सकते हैं. ऐप आपको मैसेज बबल का कलर बदलने की भी सुविधा देता है. यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. वर्तमान में, Instagram 15 थीम और 21 मैसेज बैकग्राउंड कलर ऑप्शन प्रदान करता है. यह ध्यान देने योग्य है कि आपके द्वारा चुनी गई थीम आपके स्मार्टफोन पर डार्क मोड/लाइट मोड स्विच करने पर अलग दिखाई दे सकती है.
अगर आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम चैट थीम और कलर कैसे बदलें, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईओएस में इंस्टाग्राम ओपन करें.
- अब स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में आ रहे मैसेंजर के आइकन पर टैप करें.
- अब उस इंडिविजुअल चैट या ग्रुप चैट पर टैप करें जिसका आप कलर बैकग्राउंड या चैट थीम बदलना चाहते हैं.
- अब पेज के टॉप में यूजर के नाम पर टैप करें.
- चैट सेटिंग में से थीम पर टैप करें.
- आप 15 थीम और 21 मैसेज बैकग्राउंड कलर ऑप्शन के साथ एक पॉप-अप देख पाएंगे. उस थीम या कलर ऑप्शन पर टैप करें जिसे आप इस विशेष चैट के लिए उपयोग करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होने वाले हैं Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ तारीख फाइनल जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: क्रोम पासवर्ड मैनेजर में गूगल जोड़ रहा है नया बटन, जानिए क्या होगा इसका काम