Sunday, February 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीInstagram ने लॉन्च किया यह कमाल का फीचर, अब आपकी इस 'गलती'...

Instagram ने लॉन्च किया यह कमाल का फीचर, अब आपकी इस ‘गलती’ पर टोकेगा इंस्टाग्राम


Instagram New Update : अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर बहुत ज्यादा समय बिताते हैं, तो यह खबर आपको राहत देने वाली है. दरअसल इंटाग्राम ने ‘टेक अ ब्रेक’ Take a Break फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया है. जैसा कि इसका नाम बताता है कि अब इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताने वालों को इंस्टाग्राम बीच-बीच में खुद ही ब्रेक लेने के लिए कहेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.

फीचर को समझें

इस फीचर के आने के बाद अब इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स एक निश्चित समय बिताने के बाद कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म से ब्रेक ले सकते हैं. नए फीचर में तीन टाइम स्लॉट को शामिल किया गया है. इसमें 10 मिनट, 20 मिनट और 30 मिनट शामिल है. आप अगर सेटिंग में जाकर इनमें से किसी भी टाइम स्लॉट को चुनते हैं तो इतने समय तक इंस्टाग्राम यूज करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन (Notification) आएगा जिसमें ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा. आप इसके बाद यस करके ब्रेक ले सकते हैं. यह फीचर डिफॉल्ट नहीं आएगा. इसे आपको खुद सेट करना होगा. अगर कोई यूजर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहता तो उसे ऑफ का ऑप्शन चुनना होगा.

इसलिए पड़ी जरूरत

इस सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर आजकल यूथ काफी समय बिता रहे हैं. इसे लेकर कंपनी की लगातार काफी आलोचना हो रही है. अमेरिका (America) में इसे लेकर कंपनी को लगातार विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इंस्टाग्राम (Instagram) की वजह से कई युवा कई तरह से बेकार हो गए हैं. इन सबको देखते हुए यह नया फीचर कंपनी के लिए काफी कारगर होगा. इंस्टाग्राम की पब्लिक पॉलिसी मैनेजर नताशा जोग ने इसकी लॉन्चिंग पर बताया कि, ‘यूथ की भलाई हमारे लिए महत्वपूर्ण है और इस फीचर से हम उन्हें इसकी अधिक लत से बचा सकेंगे. हमने युवा यूजर्स और पैरेंट्स के लिए इस प्लेटफॉर्म पर बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए ‘टेक अ ब्रेक’ Take a Break लॉन्च किया है. हमारा लक्ष्य इंस्टाग्राम (Instagram) पर सुरक्षित और मदद वाला वातावरण देने का है.

ये भी पढ़ें

Password: आप इन 50 पासवर्ड में से किसी का भी कर रहे हैं इस्तेमाल, तो तुरंत बदल लें

Google Chrome: गूगल क्रोम अपने यूजर्स के लिए लेकर आया 3 नए फीचर, जानिए आपके लिए कैसे हैं फायदेमंद



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular