Instagram Updates and New safety Features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आए दिए फ्रॉड होने या यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल होने की खबर आती ही रहती है. यूजर्स की सुरक्षा को लेकर ये प्लेटफॉर्म लगातार अपने सेफ्टी फीचर्स अपडेट करते रहते हैं ताकि यूजर्स का डेटा महफूज रहे. इस कड़ी में इंस्टाग्राम में कई नए सेफ्टी फीचर्स अपडेट किए हैं जो यूजर्स को एक सेफ प्लैटफॉर्म मुहैया कराते हैं.
फेसबुक (Facebook) के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने हाल ही में हिडेन वर्ड्स, लिमिट्स, मल्टी ब्लॉक, सेफ स्त्री ऑन इंस्टाग्राम जैसे नए सेफ्टी फीचर्स लॉन्च किए हैं. इनके जरिए यूजर्स फालतू की रिक्वेस्ट, कॉमेंट्स और डायरेक्ट मैसेज को फिल्टर कर सकते हैं. मल्टीब्लॉक फीचर के तहत आप अनचाहे यूजर्स को ब्लॉक तो कर सकते हैं. सेफ स्त्री ऑन को महिलाओं की सेफ्टी के लिए तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें- Nokia ने लॉन्च की लैपटॉप नई रेंज, 8GB RAM के साथ देखें फीचर की डिटेल
डेली टाइम लिमिट रिमाइंडर
Instagram ने नए अपडेट के बाद योर एक्टिविटी फीचर को बदलकर डेली टाइम लिमिट (Daily Time Limit) कर दिया है. इस फीचर के तहत, यूजर्स पहले ऐप पर हर दिन कम से कम 10 मिनट तक का डेली टाइम लिमिट तय कर सकते थे. अब इस टाइम को बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया है. डेली टाइम लिमिट ऑप्शन 30 मिनट, 45 मिनट, एक घंटा, दो घंटे और तीन घंटे हैं.
इंस्टाग्राम ने अपना टेक ए ब्रेक (Take a Break) फीचर जारी करने के कुछ दिनों बाद डेली टाइम लिमिट सेटिंग्स में बदलाव किया है, जिसे यूजर्स को ऐप पर समय बिताने के बीच इंटरवल लेने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें- आ गया दुनिया का पहला मैग्नेटिक चार्जिंग वाला एंड्रॉयड फोन Nubia Z40 Pro
अपडेट करें इंस्टाग्राम (Update Instagram)
नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपेडट करते रहना चाहिए. Instagram अपडेट करने से आप लेटेस्ट फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं और इससे बग फिक्स (bug fix) हो जाते हैं. आप ऐप स्टोर पर जाकर इंस्टाग्राम ऐप के लिए Update बटन प्रैस करके अपने अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram, Mobile apps