Sunday, March 13, 2022
HomeखेलINDW vs NZW: वनडे डेब्यू के बाद पहली बार टीम से ड्रॉप...

INDW vs NZW: वनडे डेब्यू के बाद पहली बार टीम से ड्रॉप हुई ‘लेडी सहवाग’, 4 पारियों में से 3 में खाता भी नहीं खुला


नई दिल्ली. महिला वर्ल्ड कप (Womens world cup 2022) में भारत और न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को मौका नहीं मिला. उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप किया गया है. उनकी जगह यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया. भारतीय वनडे टीम में डेब्यू के बाद यह पहला मौका है, जब ‘लेडी सहवाग’ के नाम से मशहूर शेफाली को प्लेइंग-XI से ड्रॉप किया गया है. इसकी वजह है उनका खराब फॉर्म.

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का बल्ला इस साल अब तक खामोश रहा है. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को वर्ल्ड कप के पहले मैच में मौका मिला था. लेकिन इस मैच में भी वो शून्य पर आउट हो गईं थीं. वो पिछली 4 पारियों में तीसरी बार शून्य पर आउट हुईं. इससे पहले, वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 मार्च को हुए वॉर्म अप मैच में भी शेफाली 2 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गईं थीं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में भी वो खाता नहीं खोल पाईं थीं.

वनडे डेब्यू के बाद पहली बार टीम से ड्रॉप
शेफाली वर्मा ने पिछले साल जून में इंग्लैंड दौरे पर वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने अब तक 12 मैच खेले और यह पहला मौका है, जब वो वनडे टीम के प्लेइंग-XI से बाहर हुईं. शेफाली के लिए 2022 अब तक अच्छा नहीं बीता है. उन्होंने महिला विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज खेली थी. एक अर्धशतक को छोड़ दें, तो इस सीरीज में भी वो बड़ी पारी नहीं खेल पाईं थीं. उन्होंने 5 मैच में कुल 96 रन बनाए. इस सीरीज के एक मैच में तो वो खाता भी नहीं खोल पाईं थीं.

Women’s World Cup: शेफाली वर्मा पर बोलीं झूलन गोस्वामी, कहा- नेट में लगा रहीं है तगड़े शॉट, जल्द ही फॉर्म में दिखेंगी लेडी सहवाग

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर जीता एशियन टेस्ट चैंपिनयशिप का खिताब, भारत कभी नहीं बन सका चैंपियन

पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हुईं थीं
शेफाली से वर्ल्ड कप (Womens world cup 2022) में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वो 6 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल पाईं. 18 साल की इस भारतीय बल्लेबाज ने अब तक 12 वनडे में 2 अर्धशतक की बदौलत 260 रन बनाए हैं.

Tags: Cricket news, Shafali verma, Women cricket, Womens World Cup 2022



Source link

  • Tags
  • cricket news in hindi
  • india women vs new Zealand women
  • INDW vs NZW
  • Mithali raj
  • Shafali Verma
  • shafali verma dropped
  • Women’s World Cup 2022
  • world cup 2022
  • Yastika bhatia
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular