Sayli Kamble Dhawal Wedding: ‘इंडियन आइडल 12’ शो से पॉपुलर हुईं सायली कांबले (Sayli Kamble) ने आज यानी 24 अप्रैल को अपने बॉयफ्रेंड धवल (Dhawal) के साथ शादी रचा ली है. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर कपल को शादी की जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लगीं सायली
सायली (Sayli Kamble) ने दोस्तों की उपस्थिति में मुंबई के कल्याण में धवल (Dhawal) के साथ शादी की है. कपल की ये शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से हुई है. शादी के दौरान दुल्हन सी सजी सायली बहुत खूबसूरत नजर आईं. फ्यूशिया पिंक बॉर्डर वाली पीली साड़ी और बैंगनी रंग की शॉल में सायली का ब्राइडल लुक कमाल का दिख रहा है. वहीं, धवल सफेद कुर्ता-पायजामा और मैचिंग पगड़ी पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं.
वेडिंग फंक्शंस के वीडियोज वायरल
सायली कांबले (Sayli Kamble) की शादी के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि धवल और सायली मंडप में एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. शादी के वीडियो में मेहमान फेमस नासिक ढोल और तुरही पर नाचते दिख रहे हैं. इससे पहले सायली ने सोशल मीडिया पर अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट से रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं. कपल की 22 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी तो 23 अप्रैल को हल्दी सेरेनमी हुई.
पिछले साल कपल ने की थी सगाई
सायली (Sayli Kamble) और धवल ने पिछले साल दिसंबर में सगाई कर ली थी. धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर कीं, जो जमकर वायरल हुईं. बताते चलें कि सायली कांबले ‘इंडियन आइडल 12’ की सेकेंड रनर-अप थीं. इन दिनों वह ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 2’ में कैप्टन के रूप में नजर आ रही हैं, जिसका प्रीमियर 23 अप्रैल से सोनी टीवी शुरू हो चुका है. अपने नए शो के प्रीमियर के एक दिन बाद सायली शादी के बंधन में बंध गई हैं.
इसे भी पढ़ें: KGF 2 Box Office Collection: रॉकी भाई ने भरी हुंकार, बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ के रिकॉर्ड भी छूटे पीछे
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें