भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान बाड़मेर में क्रैश, पायलट सुरक्षित
MiG 21 Aircraft Crashes: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हो गया. सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट’ कर लिया. प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा. उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
वायुसेना ने कहा, ”आज शाम करीब साढ़े पांच बजे पश्चिमी सेक्टर में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले मिग-21 बाइसन विमान में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.”
Afghanistan Crisis: तालिबान का जिक्र करते हुए CDS जनरल बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?