जोहानिसबर्ग. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा. सेंचुरियन टेस्ट जीत चुकी भारतीय टीम (Team India) के पास वांडरर्स में इतिहास रचने का मौका है. भारतीय टीम पिछले 30 सालों से दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है लेकिन टीम वांडरर्स के मैदान पर आज तक हारी भी नहीं है. विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जोड़ी के पास इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है.
शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर चार तेज गेंदबाजों के साथ रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) गेंदबाजी क्रम का अहम हिस्सा होंगे. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) गेंदबाजी क्रम की सबसे कमजोर कड़ी हैं. उमेश यादव (Umesh Yadav) उनसे अधिक प्रभावी हैं लेकिन मुंबई के ऑलराउंडर की अहम समय पर विकेट चटकाने की क्षमता और बेहतर बल्लेबाजी उन्हें अंतिम एकादश में जगह बनाने का प्रबल दावेदार बनाती है. वांडरर्स की जीवंत पिच पर उमेश बुरा विकल्प नहीं होंगे फिर भले ही इसके लिए अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना पड़ा जो कोहली का तरीका नहीं है.
India vs South Africa Dream11 Prediction:
कप्तान: विराट कोहली
उपकप्तान: कगिसो रबाडा
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: केएल राहुल, ऐडन मार्करम, रासी वैन डर डुसेन
ऑलराउंडर्स: आर अश्विन, वियान मुल्डर
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लुंगी एनगिडी
अजहर का डेब्यू टेस्ट में शतक, रवि शास्त्री के साथ बनाई थी ‘डबल सेंचुरी’ वाली पार्टनरशिप
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा.
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), रेयान रिकलटन (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल एरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, डुआने ओलिवर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dream 11, Dream 11 team prediction, Ind vs sa, India vs South Africa, Rahul Dravid, Virat Kohli