Monday, November 29, 2021
HomeखेलIndia vs New Zealand: भारत ने 10 ओवर में पलटी बाजी, कानपुर...

India vs New Zealand: भारत ने 10 ओवर में पलटी बाजी, कानपुर टेस्ट से आई जीत की खुशबू


नई दिल्ली. भारतीय टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत की ओर बढ़ चली है. कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इसके जवाब में 178 रन पर के 7 विकेट गंवा दिए हैं. कीवी कप्तान केन विलियम्सन भी आउट हो चुके हैं. भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 3 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2 विकेट ले लिए हैं. अक्षर पटेल और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिए हैं.

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच गुरुवार (25 मई) से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने मैच की पहली पारी में 345 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर समेट दी. इस तरह भारत को पहली पारी में 49 रन की लीड मिली. भारत ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित की.

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य मिला. उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन महज 4 रन पर एक विकेट गंवा दिया था. न्यूजीलैंड सोमवार को इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. धीमी हो चुकी पिच पर कीवी ओपनर टॉम लेथम (Tom Latham) और नाइटवॉचमैन विलियम समरविल (William Somervill) ने बेहतरीन बैटिंग की. इन दोनों ने पांचवें दिन पहले सेशन में भारत को एक भी विकेट नहीं लेने दिया. न्यूजीलैंड ने दिन के पहले सेशन में 75 रन बनाए. जब सेशन खत्म हुआ तो न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 79 रन था.

न्यूजीलैंड ने मैच के पांचवें दिन दूसरे सेशन में भी उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया, लेकिन वह भारत को 3 विकेट लेने से ना रोक सका. भारत ने इस सेशन की पहली ही गेंद पर विलियम समरविल (36) को आउट किया. अगले 19 ओवर तक भारत को विकेट का इंतजार करना पड़ा. लेकिन 55वें ओवर में अश्विन ने जैसे ही लाथम (52) को बोल्ड किया, वह गेट खुल गया, जिससे जीत का रास्ता जाता था. टीब्रेक से ठीक पहले रवींद्र जडेजा ने रॉस टेलर (2) को आउट कर जीत की उम्मीद को पर लगा दिए. टीब्रेक के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन था.

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सेशन की तरह तीसरे सेशन में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. इसका नतीजा यह रहा कि न्यूजीलैंड ने महज 13 रन और बनाने में 3 विकेट गंवा दिए. न्यूजीलैंड ने 126 रन पर हेनरी निकोल्स, 128 रन पर केन विलियम्सन और 138 रन पर टॉम ब्लंडल का विकेट गंवाया. मैच में अभी एक घंटे से ज्यादा का खेल बाकी है. इसलिए भारतीय क्रिकेटप्रेमी टीम इंडिया की जीत की उम्मीद कर सकते हैं.

Tags: Axar patel, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, R ashwin, Ravichandran ashwin, Ravindra jadeja, Team india





Source link

RELATED ARTICLES

SL vs WI 2nd Test: निसंका के नाबाद अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने पहले दिन 113/1

IND vs NZ: अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

BAN vs PAK 1st Test: पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी दिन 93 रनों की जरूरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

GRANNY – GRANDPA KI SECOND MARRIAGE : ग्रैनी HORROR GAME GRANNY : CHAPTER 2 – SLENDRINA | MOHAK MEET

उपवास में चूक नाराज कर सकती है इष्ट को. कैसे बनाए अपने उपवास को उपयोगी

Must Watch New Funny Comedy Video घमंडी सौतेली माँ Ghamandi Sauteli Maa Ki Roti Hindi Kahaniya 2021