India U19 vs Pakistan U19 Asia Cup U19 Match
एसीसी U19 एशिया कप 2021 के मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़त हो रही है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। भारत की शुरुआत खराब रही है और टीम ने महज 96 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए है। U19 एशिया कप 2021 में भारत ने जीत से आगाज किया था। अपने पहले मुकाबले में भारत ने UAE को एकतरफा मुकाबले में 154 रनों से मात दी थी।
दोनों टीमें-
भारत U-19 (प्लेइंग XI): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हनगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार।
पाकिस्तान U-19 (प्लेइंग-XI): अब्दुल वाहिद, माज़ सदाकत, मुहम्मद शहजाद, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कासिम अकरम (कप्तान), इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, अली असफंद, जीशान जमीर, अवैस अली