India U19 vs Pakistan U19 Group A ACC U19 Asia Cup 2021 Pakistan won by 2 Wickets
यूएई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत 2 विकेट से मात दी। ग्रुप ए के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे। भारत की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्या यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं पाकिस्तान के लिए जीशान ज़मीर ने 5 विकेट लेते हुए भारतीय पारी को ढेर किया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को मुहम्मद शहजादी ने 81 रन की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बाद में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए इस लक्ष्य को कठिन बनाने की कोशिश की। रोमांचक मोड़ पर पहुंचे इस मुकाबले के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 8 रन की जरूरत थी, अहमद खान ने 29 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को यह जीत दिलाई। पाकिस्तान की यह इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है, वहीं भारत को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा है।
More To Follow….