Sunday, January 16, 2022
HomeखेलIndia Open: लक्ष्य सेन ने जीता पहला सुपर 500 खिताब

India Open: लक्ष्य सेन ने जीता पहला सुपर 500 खिताब


Image Source : TWITTER/@LAKSHYAASEN
India Open 2022: Lakshya wins maiden Super 500 title

नई दिल्ली। भारत के लक्ष्य सेन रविवार को यहां पुरुष एकल फाइनल में सिंगापुर के मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू पर सीधे गेम में शानदार जीत के साथ योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन के विजेता बने। यह 20 साल के इस भारतीय खिलाड़ी का सुपर 500 स्तर के प्रतियोगिता का पहला खिताब है।

पिछले महीने स्पेन में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सेन ने  54 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त शटलर को 24-22, 21-17 को हराया। 

ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का कप्तान बनता देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ी के बीच चार मुकाबलों में लक्ष्य ने दो मैच जीते थे।  पिछले साल डच ओपन के फाइनल में हालांकि पांचवीं वरीयता प्राप्त लोह ने बाजी मारी थी। 

डच ओपन के फाइनल से सीख लेते हुए इस बार लक्ष्य ने ज्यादा गलती नहीं की और शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular