Thursday, February 17, 2022
HomeखेलIND-W vs NZ-W: दूसरे वनडे में भारतीय टीम को मिली हार, न्यूजीलैंड...

IND-W vs NZ-W: दूसरे वनडे में भारतीय टीम को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से हराया


Image Source : WHITE FERNS (TWITTER)
New Zealand women’s batter Amelia Kerr plays a shot against India during 2nd ODI in Queenstown on Tuesday.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने शानदार शतकीय पारी खेली।ॉ

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय 6 विकेट खोकर 270 का चैलेंजिंग स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रनों का योगदान दिया। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने तेजतर्रार 65 रन बनाए। शेफाली वर्मा  और सब्भिनेनी मेघना ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं, कीवी टीम की तरफ से सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 55 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन चौथे विकेट के लिए केर और मैडी ग्रीन ने 128 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचा दिया।  एलिमिया केर ने 135 गेंदों में नाबाद 119 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल रहे। वहीं मैडी ग्रीन ने 52 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 52 रन देकर 4 शिकार किया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अब तक का भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का पीछा किया है। बता दें कि पहले मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular