नई दिल्ली. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वॉशिंगटन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की थी. उनकी जगह चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल किया है. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
वॉशिंगटन सुंदर इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. लंबे समय बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए वापसी की. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वह कोविड पॉजिटिव निकल गए. इस वजह से सुंदर पूरी सीरीज से बाहर रहे. उनकी जगह जयंत यादव को शामिल किया गया था. सुंदर से पहले अक्षर पटेल भी टी20 सीरीज से बाहर चुके हैं. भारत के पास अब युजवेंद्र चहल ही फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में बचे हैं. वॉशिंगटन अब अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जाएंगे.
केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ फरवरी को दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गये थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है जबकि अक्षर पटेल अभी पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं. इस कारण वह दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी नहीं जा पाये थे.
भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
16 फरवरी- पहला टी20, कोलकाता
18 फरवरी-दूसरा टी20, कोलकाता
20 फरवरी-तीसरा टी20, कोलकाता
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन काट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs west indies, Kuldeep Yadav, Team india, Washington Sundar, West indies