नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार यानी आज खेला जाएगा. पहले वनडे में मिली दमदार जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (IND vs WI 2nd ODI) दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं मेहमान विंडीज की कोशिश बराबरी करने की होगी.
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. बहन की शादी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) टीम में लौट आए हैं, जबकि ओपनर मयंक अग्रवाल भी अनिवार्य क्वारंटीन पूरा कर टीम के साथ जुड़ गए हैं.
दूसरे वनडे में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. राहुल की वापसी से ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है. पहले वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार 60 रन की पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए थे.
कैसा रहेगा मौसम
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक अहमदाबाद में 9 फरवरी को दिन का तापमान 16 से 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. आसमान साफ रहने का अनुमान है और बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. दिन में नमी 54 और रात में बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज की राह मुश्किल, 21वीं सदी में हारे सबसे अधिक 438 मैच, जानें भारत कितने मैच जीता
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की नई पिच स्लो होती जाएगी. रन बनान मुश्किल होता चला जाएगा. स्पिनर्स को यहां अच्छी मदद मिल सकती है. सीरीज के पहले वनडे में भारतीय स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की थी. युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने कुल 7 विकेट निकाले थे.
इस स्टेडियम में वनडे में पहली पारी में औसत स्कोर 239 रन है जबकि दूसरी पारी का 210 रन है. मैदान बड़ा होने के कारण दोनों टीमों के पावर हिटर को जरूर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में मशक्कत करनी पड़ी सकती है. डे-नाइट मैच होने की वजह से रात में ओस का थोड़ा असर रह सकता है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रह सकती है.
संभावित प्लेइंंग XI (भारत)
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
संभावित प्लेइंंग XI (वेस्टइंडीज)
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डेरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, फेबियन एलेन/ हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसफ , केमार रोच/ रोमारिया शेफर्ड.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs west indies, Ishan kishan, Kieron Pollard, KL Rahul, Rohit sharma, Weather Report, West indies