IND vs WI 1st ODI Match
IND vs WI 1st ODI LIVE Score Updates : भारत के 1000वें वन डे मैच में रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन डे आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज का ये पहला मैच होगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी कायरन पोलार्ड के हाथों में होगी। भारतीय टीम आज अपना 1000वां वन डे मैच खेलने के लिए उतर रही है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगी। इस बीच खबर है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग इलेवन : शे होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शमार ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, कायरन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन ऐलेन, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, केमार रोच, अल्जारी जोसेफ