भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कोलकाता में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से जरा से चूक गए। विराट कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद आउट हो गए। विराट कोहली ने इस मैच में 39 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने 41 गेंद पर 52 रन की पारी खेली, अगर वे 4 रन और बना लेते तो टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते, लेकिन इससे पहले ही रोस्टन चेज ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
विराट कोहली अब तक 97 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए। हालांकि वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन नाबाद है। विराट कोहली ने 52 से भी ज्यादा के औसत और 137 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब विराट कोहली के नाम 3296 टी20 इंटरनेशनल रन हो गए हैं। अब अगले मैच में अगर कोहली चार रन और बना लेंगे तो मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ देंगे।
T20I क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल चल रहे हैं, जिनके नाम 108 पारियों में 3299 रन दर्ज हैं। ये मैच शुरू होने से पहले दूसरे नंबर पर विराट कोहली और तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा काबिज थे। इस मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली को नंबर वन बनने के लिए 56 रन की जरूरत थी, वहीं कप्तान रोहित शर्मा को नंबर एक पर आने के लिए 63 रन रन की जरूरत थी। लेकिन रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 18 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने दो चौके और एक छक्का मारा। अब रोहित शर्मा के 3256 रन हो गए हैं। वहीं विराट कोहली भी चार रन से ये कीर्तिमान अपने नाम करने से चूक गए।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
मार्टिन गप्टिल- 3299 रन
विराट कोहली- 3296 रन
रोहित शर्मा- 3256 रन
पॉल स्टर्लिंग — 2692 रन
एरोन फिंच- 2678 रन