Saturday, February 12, 2022
HomeखेलIND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज से 14वीं बार जीती वनडे सीरीज,...

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज से 14वीं बार जीती वनडे सीरीज, पंत-अय्यर, चाहर…जीत के 5 हीरो


नई दिल्ली. भारत ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भी हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली. यह पहली मौका है, जब भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. दोनों देशों के बीच 1983 में पहली वनडे सीरीज खेली गई थी. भारत की जीत में 5 खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही. इसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम सबसे आगे हैं. उन्होंने मुश्किल वक्त पर टीम के लिए 80 रन की अहम पारी खेली. उनकी बदौलत ही भारत वेस्टइंडीज को 266 रन का लक्ष्य दे पाया. इसके बाद कुलदीप यादव, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी ने सटीक गेंदबाजी से टीम इंडिया के क्लीन स्वीप का रास्ता साफ किया. भारत ने वेस्टइंडीज से 14वीं बार वनडे सीरीज जीती है.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार 80 रन बनाए. वो इस मैच में उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जब भारत के 50 रन के भीतर 3 विकेट गिर चुके थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे. टीम पर सस्ते में ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन श्रेयस अय्यर से समझदारी से बल्लेबाजी की. उन्हें ऋषभ पंत का भी अच्छा साथ मिला.

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 124 गेंद में 110 रन जोड़े और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपनी फिफ्टी पूरी की. पिछली 8 वनडे पारियों में पंत का ये चौथा 50+ स्कोर रहा. हालांकि, दोनों शतक से चूक गए. अय्यर ने 111 गेंद में 80 रन और पंत ने 54 गेंद में 56 रन ठोके. यह दोनों खिलाड़ी भले ही शतक से चूक गए हों. लेकिन शतकीय साझेदारी कर टीम की जीत के दो अहम किरदार बने.

चाहर का ऑलराउंड प्रदर्शन

टीम की जीत में दीपक चाहर (Deepak Chahar) का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अहम रन जोड़े. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद चाहर ने 8वें नंबर पर आकर 38 गेंद में 38 रन ठोक डाले. चाहर ने हेडन वॉल्श के 44वें ओवर में लगातार 3 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का जड़ा. आखिरी के ओवर में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत 265 रन के स्कोर तक पहुंचा. चाहर ने अपने पिछले दो वनडे में भी अर्धशतक जड़े थे. बाद में उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया.

IND vs WI ODI : विराट कोहली के नाम 14 साल और 260 वनडे में दूसरी बार दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Ind vs WI, 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 266 रनों का लक्ष्य, पंत-अय्यर का पचासा

सिराज और कृष्णा भी चमके

इन तीनों के अलावा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी वेस्टइंडीज को पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई. सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और मैच में वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. सिराज ने 18 गेंद में 3 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 38 रन ठोकने वाले ओडिन स्मिथ का अहम विकेट हासिल किया. एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में डैरेन ब्रावो का अहम विकेट हासिल किया. इसके बाद जेसन होल्डर को भी पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने मैच में कुल 3 विकेट लिए और सिराज के बाद सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए.

Tags: Deepak chahar, India vs west indies, Kuldeep Yadav, Rishabh Pant, Shreyas iyer



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular