Thursday, February 10, 2022
HomeखेलIND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराया,...

IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराया, सीरीज पर कब्जा


Image Source : TWITTER/@BCCI
Team India

Highlights

  • भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया था 238 रनों का टारगेट
  • पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई वेस्टइंडीज की टीम, 46 ओवर में आउट
  • प्रसिद्ध कृष्णा ने चार और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट किए अपने नाम

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच को 44 रनों से जीत लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी। इस तरह से टीम इंडिया ने इस मैच को 44 रनों से जीत लिया। अब भारतीय टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है। बतौर फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली वन डे सीरीज है, उन्होंने पहली ही सीरीज को पहले दो मैच जीतकर अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को इसी अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के बल्लेबाज तो आज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा  प्रदर्शन कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद की नई जर्सी आई सामने, यहां देखिए

इससे पहले टीम इंडिया जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो सभी आश्चर्यचकित हो गए। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए रिषभ पंत मैदान में आए। हालांकि ये चाल कामयाब नहीं हो सकी। जब टीम का स्कोर केवल 9 ही रन था, तभी कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। रोहित शर्मा ने पांच ही रन बनाए, इसके बाद विराट कोहली का साथ रिषभ पंत को मिला, लेकिन रिषभ पंत भी बतौर ओपनर कुछ खास नहीं कर सके और आउट हो गए, तब टीम का स्कोर 39 रन ही था। रिषभ पंत ने 18 रन बनाए, इसके बाद उम्मीद थी कि विराट कोहली कोई बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वे भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद टीम इं​डिया पर संकट मंडराने लगा। लेकिन केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने टीम को सभालने का काम किया। इन दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद केएल राहुल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए, वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 49 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं सूर्य कुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 83 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 24 और दीपक हुड्डा ने भी 29 रनों का योगदान ​दिया। 





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • Cricket Score Today
  • Full Scorecard
  • ind vs wi
  • IND vs WI 2nd ODI
  • Ind Vs WI Live Cricket score Updates
  • IND vs WI Live Score
  • India vs West Indies
  • India vs West Indies 2022
  • India vs West Indies 2nd ODI
  • India Vs West Indies 2nd ODI Live Score
  • India Vs West Indies Highlights
  • India Vs West Indies Live
  • India Vs West Indies Live Cricket Score
  • india vs west indies live score
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर
Previous articleIND vs WI: प्रसिद्ध कृष्णा का धमाल, भारत ने दूसरा वनडे जीतकर वेस्टइंडीज को सीरीज में दी मात
Next articleAmazon Deal: Valentines’ Day पर गिफ्ट करने के लिये ये हैं टॉप 10 गैजेट्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular