Indian Cricket Team
IND vs WI Dream XI Team : भारतीय टीम एक बार फिर मैदान में उतरने जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम के लिए यह मौका और भी ऐतिहासिक होगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना 1000वां वनडे मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस ऐतिहासिक मैच को यादगार बनाया जाए।
भारतीय टीम साल 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई। इस साल दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैचों में हार मिली और उसके बाद तीन वन डे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का बुरी तरह से सभी मैचों मे हार मिली है। यानी भारतीय टीम को इस साल की पहली जीत की तलाश है। हालांकि मैच से पहले कुछ खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव आए थे, लेकिन उनको छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी ठीक हैं और आज मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी, हालांकि प्लेइंग इलेवन का ऐलान कप्तान रोहित शर्मा टॉस के वक्त ही करेंगे।
यह भी पढ़ें : India vs West Indies 1st ODI LIVE Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेट कीपर : निकोलस पूरन, शाई होप, रिषभ पंत
बल्लेबाज : रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शमर ब्रुक्स
आलराउंडर : जेसन होल्डर( उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर
गेंदबाज : युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अल्जारी जोसफ
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन : शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच