Thursday, February 17, 2022
HomeखेलIND vs WI: पहले टी20 में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI से...

IND vs WI: पहले टी20 में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI से बाहर रखने पर कप्तान रोहित शर्मा ने दी सफाई


Image Source : GETTY
Shreyas Iyer

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने माना की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला काफी मुश्किल था। रोहित ने बताया कि श्रेयस को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने की जानकारी मैनेजमेंट ने उन्हें दी थी और यह फैसला सिर्फ टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए किया गया था।

रोहित ने कहा, ”श्रेयस अय्यर जैसा कोई खिलाड़ी अगर बाहर बैठता है तो यह देखना काफी मुश्किल होता है। मैच में हमें एक खिलाड़ी की जरूरत थी जो बीच के ओवरों ने गेंदबाजी कर सके। टीम में जगह बनाने की इस तरह की प्रतियोगिता काफी अच्छी है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी क्रम पर खेलने के लिए तैयार है।”

यह भी पढ़ें- India Vs West Indies 1st T20I Match Report: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात, डेब्यू मैच में रवि विश्नोई ने किया कमाल

उन्होंने कहा, ”हम श्रेयस के साथ बहुत स्पष्ट थे और हमने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि यह विकल्प विश्व कप में जाए। टीम के खिलाड़ी समझते हैं कि मैनेजमेंट क्या चाहती है और ये सभी लोग पेशेवर हैं और वे समझते हैं कि टीम पहले आती है। एक बार जब हर कोई उपलब्ध हो जाए तो यह कुछ ऐसा है जिसे हमें बैठकर समझने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें- IND vs WI: रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पछाड़ T20 क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

आपको बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में भारत ने 7 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट पर 162 रन बना लिए। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।





Source link

Previous articleAmazon Deal: होली के स्पेशल ऑफर में 50% के डिस्काउंट पर खरीदें ये 5 स्टार रेटिंग के Split AC
Next article‘मैं अंदर ही अंदर मर चुकी हूं’, दीप सिद्धू को खो चुकीं गर्लफ्रेंड रीना राय का दर्द पढ़कर मुश्किल होगा आंसुओं को रोकना
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

‘मैं अंदर ही अंदर मर चुकी हूं’, दीप सिद्धू को खो चुकीं गर्लफ्रेंड रीना राय का दर्द पढ़कर मुश्किल होगा आंसुओं को रोकना