Rahul Dravid And Shikhar Dhawan (File Photo)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। श्रेयस अय्यर, शिखर धवन समेत सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं। बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को वनडे स्क्वाड में जगह दी है।
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने एएनआई से कहा “यह ध्यान में लाया गया है कि कुछ खिलाड़ियों और कुछ सहयोगी स्टाफ ने कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई स्थिति को देख रहा है।”
टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंची थी और वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों की कोविड जांच की गई थी। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम वर्तमान में स्थिति की निगरानी कर रही है और बोर्ड द्वारा जल्द ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों घोषणा करने की उम्मीद है।
कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंच गई है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।
वहीं वनडे मैचों की सीरीज के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को यह घोषणा किया है की सभी मुकाबले में बिना दर्शकों के मौजूदगी में खेले जाएंगे। भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण बढ़ते संक्रमण के मामलों के को देखते हुए जीसीए ने यह फैसला किया है।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर लिखा, मौजूदा हालात को देखते हुए वनडे सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों की मौजूदगी में खेले जाएंगे।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को खेला जाने वाला पहला वनडे मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक है। टीम इंडिया इन दिन अपना 1000 वां वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 फरवरी को खेला जाना है।
इसके अलावा टी-20 सीरीज का आगाज 16 फरवरी से हो रहा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 20 फरवरी को खेला जाना है।
दोनों टीमों का वनडे स्क्वाड-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान>
वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, डैरेन, ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।