नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वनडे की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Series) में भी जीत से आगाज किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहला टी20 7 गेंद रहते ही जीत लिया. रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी 18 गेंद में 34 रन की आतिशी पारी खेली. मैच में टीम इंडिया को भले ही जीत मिली. लेकिन, फिर भी दो वजहों से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई होगी और यह दोनों वजहों का जिम्मेदार वेस्टइंडीज के कप्तान कायरान पोलार्ड (Kieron Pollard) हैं. पहला मैच गंवाने के बावजूद कैरिबाई कप्तान ने भारत की परेशानी बढ़ा दी. आखिर क्यों और कैसे यह आपको बताते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में हुए पहले टी20 के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान कायरान पोलार्ड के दो दमदार शॉट से दो भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए. इसमें से एक को तो मैदान से बाहर ही जाना पड़ा. कैरेबियाई कप्तान के ताकतवर शॉट से चोटिल होने वाले दो खिलाड़ी हैं दीपक चाहर (Deepak Chahar)और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer).पोलार्ड ने इस मैच में सिर्फ 24 रन बनाए. लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने दो ऐसे शॉट खेले, जिन्हें रोकने की कोशिश में चाहर और अय्यर चोटिल हो गए.
पोलार्ड के कारण 2 भारतीय खिलाड़ी चोटिल
पोलार्ड मैच में 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. पहली 6 गेंद पर तो उनके बल्ले से सिर्फ 1 रन आया. लेकिन, फिर उन्होंने गियर बदला और जोरदार शॉट लगाने का सिलसिला शुरू किया. उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के 17वें ओवर में एक जोरदार शॉट लॉग ऑन की तरफ खेला. यहां वेंकटेश अय्यर पहले से ही तैनात थे. लेकिन गेंद इतनी तेज रफ्तार के साथ अय्यर तक पहुंचीं कि वो वो इसे ठीक से नहीं पकड़ सके और उनके हाथ से टकराकर गेंद बाउंड्री के पार चली गई. इसके बाद अय्यर दर्द से कराहते नजर आए. इसके बाद फीजियो उनके पास गए और देखा कि उनकी चोट गहरी तो नहीं.
चाहर को मैदान से बाहर जाना पड़ा
वेंकटेश के बाद पोलार्ड का अगला निशाना बने दीपक चाहर. वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में पोलार्ड ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर स्क्वेयर लेग की तरफ जोरदार शॉट खेला. वहां तैनात चाहर ने इसे रोकने की कोशिश की. वो चौका बचाने में तो सफल रहे. लेकिन गेंद उनके दाएं हाथ पर जोर से लग गई. वो दर्द से छटपटाने लगे. इसके बाद फीजियो मैदान पर आए और चाहर मैदान से बाहर चले गए. इस चोट के कारण वो 3 ओवर गेंदबाजी ही कर पाए.
Ravi Bishnoi: खेतों में प्रैक्टिस करनी पड़ी, खेलने के लिए मजदूरी तक की, IPL के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया कोहराम
IND vs WI: ईशान किशन का ‘तूफानी’ अवतार नहीं दिखा, तो कप्तान रोहित ने मैच के बाद लगाई क्लास!
वेंकटेश और चाहर का स्कैन होगा
बाद में वेंकटेश, बल्लेबाजी के लिए उतरे और सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई. मैच के बाद बीसीसीआई की तरफ से दोनों खिलाड़ियों की चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई. लेकिन इन दोनों का स्कैन कराया जाएगा और इसकी रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि यह दोनों बाकी मैच मुकाबले खेल पाएंगे या नहीं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 18 फरवरी यानी शुक्रवार को होना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Deepak chahar, India vs west indies, Kieron Pollard, Venkatesh Iyer