Monday, February 7, 2022
HomeखेलIND vs WI: अल्जारी जोसेफ ने बताया भारत के खिलाफ पहले वनडे...

IND vs WI: अल्जारी जोसेफ ने बताया भारत के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज को मिली हार का कारण


Image Source : AP
Alzarri Joseph

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने रविवार को कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में और अधिक रन बनाने चाहिए थे। जोसेफ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है, हमें थोड़ा और रन बनाने की जरूरत थी। उस विकेट पर शायद 240-250 रन अधिक चुनौतीपूर्ण स्कोर होता, लेकिन यह यहां पहला मैच है और हमारे पास सीरीज में दो और मैच बाकी हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम वापस जाकर अपनी योजना पर फिर से काम करेंगे।’’

यह भी पढ़ें- IND vs WI: चोट के बाद वाशिंगटन सुंदर की दमदार वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर दिखाया अपना दम

भारत ने अपने 1000वें एकदिवसीय मैच में युजवेन्द्र चहल (49 रन पर चार विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (30 रन पर तीन विकेट) की शानदार स्पिन गेंदबाजी के बाद नये कप्तान रोहित शर्मा (51 गेंद में 60 रन) की अगुवाई में जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य को 28 ओवर में हासिल कर लिया। 

मैच में 45 रन देकर दो विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज जोसेफ ने कहा, ‘‘ यह काफी मुश्किल था, यह काफी धीमा विकेट (पिच) था, जो स्पिन के अनुकूल था। यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मददगार नहीं था, लेकिन मैंने सिर्फ अपनी ओर से पूरी कोशिश की और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ किया।’’ 





Source link

RELATED ARTICLES

IND vs WI: चोट के बाद वाशिंगटन सुंदर की दमदार वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर दिखाया अपना दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular