बेंगलुरू. भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है. रोहित ब्रिगेड ने बेंगलुरू में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए 252 रन बनाए. ये रन स्कोरकार्ड में भले ही कम लग रहे हों, लेकिन गेंदबाजों की मददगार पिच पर यह श्रीलंका के लिए पहाड़ से साबित हो रहे हैं. श्रीलंका की टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं और उसका स्कोर सिर्फ 86 है. श्रीलंका का यह स्कोर फिलहाल श्रेयस अय्यर के बनाए रन से भी कम हैं. श्रेयस अय्यर ने 92 रन की खूबसूरत पारी खेली है.
मेजबान भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच शनिवार को दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. यह डे-नाइट मैच है, जो बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. रोहित का यह फैसला तब गलत होता दिखा, जब भारत की आधी टीम 126 रन बनते-बनते पैवेलियन लौट गई. ऐसे नाजुक मौके पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम को संभाला. उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर पलटवार करते हुए भारत को 252 रन तक पहुंचा दिया.
भारतीय टीम ने जब 252 रन बनाए तो एकबारगी लगा कि स्कोर कुछ कम रह गया है. लेकिन श्रीलंका की बल्लेबाजों की हालत देखकर यह तय हो गया है कि भारत के ये रन कतई कम नहीं हैं. श्रीलंका ने महज 86 रन बनाने में अपने टॉप-6 विकेट गंवा दिए हैं. श्रीलंका की बुरी गत बनाने में भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही. बुमराह ने 3 और शमी ने दो विकेट झटके. एक विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा.
यह भी पढ़ें: Women’s World Cup: स्मृति मंधाना के लिए बाएं हाथ का खेल कैसे बना शतक लगाना
IND vs SL VIDEO: मयंक अग्रवाल नो बॉल पर कैसे रन आउट हो गए? देखिए उस एक गेंद का पूरा ‘ड्रामा’
श्रीलंका ने अपने 6 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों का विकेट महज 30 ओवर के खेल में ही गंवा दिया है. उसकी खराब बैटिंग देखकर लग रहा है कि वह दूसरे दिन पहले ही घंटे में ऑलआउट हो सकता है. एक घंटे में आमतौर पर 15 ओवर का खेल होता है.
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति पर श्रीलंका के निरोशन डिकवेला और लसिथ एंबुलदेनिया क्रीज पर थे. डिकवेला विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और विकेट पर रुककर खेलना जानते हैं. दूसरे छोर पर उनका साथ लसिथ एंबुलदेनिया दे रहे हैं, जिनका बल्लेबाजी औसत 9.00 है. यानी, डिकवेला को दूसरे छोर पर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलना है. भारतीय गेंदबाज जिस सटीकता से गेंदबाजी कर रहे हैं, उसके सामने श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएंगे, ऐसी उम्मीद कम ही है.
अब बात भारत की बैटिंग की. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर मयंक अग्रवाल सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा (15), विराट कोहली (23), हनुमा विहारी (31), ऋषभ पंत (39) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील नहीं कर पाए. पिछले मैच में 175 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा इस बार सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने अपना पांचवां विकेट 126 और छठा विकेट 148 रन पर गंवाया. जब जडेजा 148 के टीम स्कोर पर आउट हुए तब लगा कि भारत को अब 200 रन तक पहुंचने में मुश्किल हो सकती है. लेकिन श्रेयस अय्यर ने एक छोर पर जबरदस्त बैटिंग कर टीम को 252 रन तक पहुंचा दिया. वे आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: India Vs Sri lanka, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Shreyas iyer, Team india